The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • madhya pradesh indore mahu violence new video cctv footage

महू हिंसा के मस्जिद वाले वीडियो में क्या दिखा? पुलिस क्या बता रही?

वीडियो में करीब एक मिनट 26 सेकेंड पर अफरातफरी होती नज़र आ रही है. इसी दौरान मस्जिद से एक भीड़ निकलती है. आरोप लगाया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोगों ने बाइक सवारों पर ‘हमला’ किया.

Advertisement
madhya pradesh indore mahu violence new video cctv footage
इंदौर के महू की घटना का नया वीडियो सामने आया. (तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
11 मार्च 2025 (Updated: 11 मार्च 2025, 08:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर के महू में हुई हिंसा के मामले में नए अपडेट सामने आ रहे हैं. हिंसा के बाद 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. और अब घटना का एक कथित नया वीडियो सामने आया है. इसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद निकाले जा रहे जुलूस के दौरान कथित तौर पर एक भीड़ मस्जिद से निकलती दिखाई दे रही है. नए वीडियो पर पुलिस की प्रतिक्रिया भी आई है. उसने किसी भी तरह की अफवाह से बचने की हिदायत दी है.

महू से सामने आए नए वीडियो में क्या दिखा?

लगभग 5 मिनट के इस वीडियो में करीब एक मिनट 26 सेकेंड पर अफरातफरी होती नज़र आ रही है. इसी दौरान मस्जिद से एक भीड़ निकलती है. आरोप लगाया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोगों ने बाइक सवारों पर ‘हमला’ किया. फिलहाल वीडियो बनाने वाले को लेकर कोई जानकारी साफ नहीं हो सकी है.

आजतक के रिपोर्टर रवीश पाल सिंह के मुताबिक, जिस वक्त जुलूस निकल रहा था उसी दौरान मस्जिद के बाहर बैरिकेड लगाए गए थे. ⁠उन्होंने कहा, “विजयी जुलूस के दौरान एक हिस्सा आगे निकल गया था, लेकिन पीछे बची हुई कुछ गाड़ियों पर हमला हुआ. यह वीडियो उसी वक्त का है.”

‘फिलहाल किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे’

रवीश पाल ने बताया कि वीडियो देखकर हमले का कारण साफ नहीं हो सका है. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने भी कहा कि इस वीडियो से किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें. आजतक से बातचीत में पुलिस के सूत्रों ने बताया,

“अभी 150 सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फुटेज हमारे पास हैं, उनकी जांच जारी है. वीडियो विजय जुलूस के शुरू का है या आखिरी का यह अभी साफ नहीं है. इसलिए यह अभी साफ नहीं है कि (हिंसा की) शुरुआत कैसे हुई.”

बीती 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत के बाद महू में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. हालांकि इसके बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में 50 से अधिक लोगों को नामजद किया है. वहीं, 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जुमे की नमाज और होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस ने कई संवदेनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

वीडियो: कर्नाटक में Israeli Tourists से रेप केस में अब क्या पता चला?

Advertisement