इंसानों को खाना ऑफर कर रही किलर व्हेल्स, समुद्र में कमाल हो रहा, पता अब चला
वैज्ञानिकों ने बताया कि खाना ऑफर करने के बाद किलर व्हेल इंसानों के रिएक्शन का इंतजार भी करती हैं.

कोई बीच वेकेशन पर जाए और वॉटर स्पोर्ट्स ना एन्जॉय करे, ऐसा कम ही होता है. Snorkelling से लेकर Scuba Diving तक कई स्पोर्ट्स लोग मजे से करने जाते हैं. पर क्या हो अगर आप ऐसे ही किसी स्पोर्ट्स के मजे ले रहे हों, और Killer Whale आपके सामने आ जाए! लेकिन डराने के बजाए व्हेल आपका दिल पिघला दे. आप सोच रहे होंगे, ‘गुरू क्या लफ्फाजी कर रहे हो!’ पर ये लफ्फाजी नहीं, सच है. Killer Whale, हमारे और आपके जैसे इंसानों को खाना ऑफर कर चुकी हैं (Killer whales offered food to humans). ये हम नहीं, वैज्ञानिकों ने पता लगाया है. माने इसके लिए स्टडी की गई है.
34 मौकों पर व्हेल्स ने खाना ऑफर कियाकिलर व्हेल्स का आपने नाम तो सुना होगा, पर उनके बारे में आपको ये खास बात शायद नहीं पता होगी. उन्होंने आज तक किसी भी इंसान की जान नहीं ली है. जान लेना तो छोड़िए, इन व्हेल्स ने हम होमो सेपियंस को खाना ऑफर किया है. रिसर्चर्स की एक टीम ने ये एक्सपीरियंस किया और इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार की गई.
डिस्कवरी वाइल्ड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो दशकों से भी ज्यादा के समय में साइंटिस्ट ने किलर व्हेल के बिहेवियर को ट्रैक किया. इस दौरान 34 ऐसे मौके आए जब किलर व्हेल्स इंसानों के पास आईं, और उन्हें खाना ऑफर किया. ये विशालकाय जीव नाव, तैराक या कभी-कभी जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति के पास तैरकर आती हैं और लोगों को खाना ऑफर करती हैं. इसमें ज्यादातर मरी हुई मछलियां होती हैं. लेकिन कभी-कभी वो स्टिंगरे, शार्क या मरे हुए पक्षी भी ऑफर करती हैं.
इंसानों को कोई व्हेल जैसा कोई जीव खाना दे, ये अपने आप में एक अचंभित करने वाली बात है. पहली बार में तो कोई इस बात में विश्वास ही नहीं करेगा. वैज्ञानिकों ने बताया कि खाना ऑफर करने के बाद किलर व्हेल इंसानों के रिएक्शन का इंतजार भी करती हैं.
अगर खाना नहीं लिया तो?
ज्यादातर, इंसान ने खाने की पेशकश को नजरअंदाज कर दिया. ऐसे में व्हेल या तो उस चीज को उठाकर उस इंसान के साथ फिर से बांटने की कोशिश करती है. या फिर अपने साथियों के साथ बांट लेती है. या फिर तैरकर दूर चली जाती है. कई बार तो ऐसा हुआ कि इंसान ने खाना वापस व्हेल की तरफ फेंका और व्हेल ने उसे फिर से इंसान की तरफ फेंक दिया.
अब ये बिहेवियर कुछ इक्का-दुक्का महासागरों में नहीं देखा गया. स्टडी के मुताबिक चार महासागरों की छह अलग-अलग आबादियों में किलर व्हेल्स ने मनुष्यों के साथ भोजन साझा किया है. इससे पता चलता है कि ये बिहेवियर काफी व्यापक और आम है. और ये सिर्फ किसी एक समूह की व्हेल द्वारा अपनाया हुआ नहीं है.
जंगली जानवरों के लिए इंसानों को भोजन देना दुर्लभ है. लेकिन किलर व्हेल इस ट्रेंड को तोड़ती हैं. वो अक्सर एक-दूसरे के साथ भोजन साझा करती हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि किलर व्हेल चतुर और चंचल जीव होते हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि वो हमारे बारे में और जानने के लिए भोजन का उपयोग करती हों!
हालांकि, रिसर्चर्स ये भी कहते हैं कि इंसानों को इस तरह के इंटरैक्शन को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. जंगली व्हेल के पास नहीं जाना चाहिए. अगर कोई किलर व्हेल अपना खाना बांटना चाहे, तो वो अपनी शर्तों पर खुद ही ऐसा करेगी.
वीडियो: Whale की उल्टी, करोड़ों को लालच, नोट गिनने की मशीन के साथ बुरे फंसे!