The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • West Bengal BJP Leader Indrajit Sinha begging video goes viral, Sukanata majumdar assures help

BJP नेताओं का सबसे अच्छा इलाज कराने वाला पार्टी नेता भीख मांगने को मजबूर

एक समय में हेल्थ की फील्ड में धाक रखने वाले इंद्रजीत सिन्हा क़रीब दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे हैं. आज राज्य के किसी भी अस्पताल में उनके इलाज के लिए जगह नहीं है. हालत इतनी बिगड़ गई कि तारापीठ श्मशान के बाहर भीख मांगनी पड़ रही है.

Advertisement
BJP Leader Begging Indrajit Sinha In West Bengal Tarapith State President Sukanata majumdar
बंगाल भाजपा के कद्दावर नेता तारापीठ में भीख मांगते दिखे. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
4 फ़रवरी 2025 (Published: 03:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के एक BJP नेता का वीडियो वायरल है जिसमें वे सड़कों पर भीख मांगते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके हाथों में कटोरा है जिसमें वे लोगों से पैसे डालने की गुजारिश कर रहे हैं. किसी जमाने में स्वास्थ्य महकमे में उनका सिक्का चलता था लेकिन आज वे पाई-पाई को मोहताज हैं. इस मामले पर पश्चिम बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मदद का आश्वसान दिया है.

बुलेट दा के नाम से मशहूर, कैंसर से जूझ रहे

वायरल हो रहे वीडियो में नज़र आ रहे नेता का नाम इंद्रजीत सिन्हा है. ‘आजतक बांग्ला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रजीत सिन्हा ​​'बुलेट दा' के नाम से मशहूर थे. एक जमाने में राज्य के लगभग सभी अस्पतालों में उनका ‘सिक्का’ चलता था. वह ज़रूरत पड़ने पर पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पतालों में 'भर्ती' करवाते थे. इंद्रजीत सिन्हा प्रदेश संगठन के ‘हेल्थ सर्विस सेल’ के फाउंडर मेंबर भी रहे हैं. 

लेकिन इंद्रजीत सिन्हा लगभग दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट का मानेंं तो आज राज्य के किसी भी अस्पताल में उनके इलाज के लिए जगह नहीं है. वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उन्हें ‘तारापीठ श्मशान घाट’ के बाहर भीख मांगना पड़ रहा है. 

इंद्रजीत सिन्हा ने आजतक बांग्ला को बताया कि वे लोगों की मदद करते-करते खुद कर्ज में डूब गए. उन्होंने कहा, 

मैंने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किसी भी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर और उन्हें सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाकर मैंने बहुत से लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया है. पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन करते समय मैं बहुत ज़्यादा कर्ज़ में डूब गया. इसलिए आज मैं अपना इलाज नहीं करवा पा रहा. अपना खाना भी नहीं खरीद सकता. मुझे लोगों से भीख मांगनी पड़ती है.

उन्होंने आगे कहा,

पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे जानबूझकर बदनाम करने की साज़िश रची. पार्टी अब बहुत बड़ी हो गई है. भाजपा अब पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल है. बहुत सारे सांसद और विधायक हैं, लेकिन मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता की बातें उनके कानों तक नहीं पहुंचती. मैं तारापीठ में कुछ स्थानीय लोगों के यहां रहने को मजबूर हूं.

यह भी पढ़ें:अगर गलती नहीं हुई तो फिर आंकड़ा क्यों छिपाया...' महाकुंभ भगदड़ पर बरसे अखिलेश

बीजेपी अध्यक्ष मजूमदार ने मदद का भरोसा दिलाया

इंद्रजीत सिन्हा का मामला वायरल होने के बाद इसकी भनक BJP के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को भी लगी. उन्होंने सिन्हा की फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा,

इंद्रजीत सिन्हा भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के एक मेहनती और सीनियर वर्कर हैं. हाल ही में, मुझे सोशल मीडिया पर अपने सहयोगियों के कई पोस्ट से उनकी दुखद स्थिति के बारे में पता चला. मैंने इंद्रजीत बाबू के मुद्दे पर बीरभूम सांगठनिक जिले के अध्यक्ष ध्रुव साहा से बात की है. पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष के तौर पर मैंने बीरभूम जिला नेतृत्व को बहुत जल्दी उनके साथ खड़े होने और हर संभव मदद देने लिए ज़रूरी निर्देश दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार हमेशा उनके साथ है.

कोलकाता के रहने वाले इंद्रजीत सिन्हा अविवाहित हैं. साल 2009 से 2015 के बीच राहुल सिन्हा पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष थे और इस दौरान इंद्रजीत को ‘हेल्थ सर्विस सेल’ की ज़िम्मेदारी मिली थी. राहुल की ही बात मानकर वे राजनीति में आए थे. 

वीडियो: Police के सामने हाथ जोड़कर क्यों मिन्नतें करते दिखे बुज़ुर्ग, Viral Video में ऐसा क्या दिखा?

Advertisement