The Lallantop
Advertisement

'अगर गलती नहीं हुई तो फिर आंकड़ा क्यों छिपाया...' महाकुंभ भगदड़ पर बरसे अखिलेश

Prayagraj Mahakumbh Stampede: अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ को लेकर संसद में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़ों को दबाने और छिपाने का आरोप लगाया.

Advertisement
Akhilesh yadav prayagraj mahakumbh stampede
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
4 फ़रवरी 2025 (Published: 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में मरने वालों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बात गलत साबित हुई  तो वो सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. 

अखिलेश यादव बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ के चलते होने वाली मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी करने की मांग की. अखिलेश यादव ने सदन में बोलते हुए कहा, 

सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है. लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी बताए. मेरी मांग है कि महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं पर सफाई देने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जानी चाहिए. महाकुंभ डिजास्टर मैनेजमेंट और खोया पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जानी चाहिए.

अपने भाषण में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर भगदड़ स्थल पर सबूत खत्म करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, 

महाकुंभ हादसे में हुई मौतें, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी और ट्रांसपोर्ट की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाने चाहिए. महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए. और जिन्होंने ये सच्चाई छिपाई है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. हम डबल इंजन की सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई गलती नहीं हुई तो फिर क्यों आंकड़ों को दबाया, छिपाया और मिटाया गया?

अखिलेश यादव से पहले समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता लगातार दावे कर रहे हैं कि भगदड़ के बाद से सैंकड़ों लोग लापता हैं. 

सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने 4 फरवरी को दावा किया कि 15 हजार लोगों ने बताया है कि घटना के बाद से उनके परिवार के सदस्य लापता हैं. और सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है. इससे पहले 3 फरवरी को संयुक्त विपक्ष ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर तत्काल बहस की मांग करते हुए संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया था. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी. 

वीडियो: संसद में आज: महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बरसे अखिलेश यादव, इनकम टैक्स के ऐलान पर क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement