प्रसाद में मिलाया नशीला पदार्थ फिर किया युवक का यौन उत्पीड़न, वृंदावन के पुजारी के खिलाफ जांच शुरू
युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि Vrindavan के एक आश्रम के मुख्य पुजारी ने उसे 'प्रसाद' में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया. इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया. वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है.

मध्य प्रदेश के एक युवक ने वृंदावन स्थित एक आश्रम के मुख्य पुजारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवक का दावा है कि पुजारी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. जब उसने विरोध किया तो कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई. SSP मथुरा ने मामले पर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार, 30 अगस्त को यह जानकारी दी. युवक की शिकायत के मुताबिक, 'महंत' (मुख्य पुजारी) ने उसे 'प्रसाद' में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया. इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया. यह घटना कथित तौर पर 22 नवंबर, 2022 को हुई, जब युवक आश्रम में रह रहा था.
उस युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे इस कृत्य का वीडियो बनाकर धमकाया गया. जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई. उसने बताया कि वह आश्रम से किसी तरह भागकर अपने घर चला गया. इसके बाद, युवक ने सबसे पहले आगरा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) से संपर्क किया, जिन्होंने उसे मथुरा के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिलने के लिए भेजा और उन्हें उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
SSP ने CO (सदर) संदीप कुमार सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि महंत के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर हैं. लेकिन चूंकि कथित घटना लगभग तीन साल पहले हुई थी, इसलिए पहले मामले की जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: नशीला लड्डू खिलाकर आश्रम में किया गैंगरेप, ताइक्वांडो खिलाड़ी ने पुजारी पर लगाए आरोप
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेशनल लेवल की ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस स्टेशन के ठीक बगल में एक आश्रम में उसके साथ गैंगरेप किया गया. ये मामला 28 जनवरी का बताया गया, जिसकी शिकायत करीब चार महीने बाद मई में दर्ज की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी गोविंद महतो कथित तौर पर उसे प्रभावशाली लोगों से मिलवाने के बहाने आश्रम ले गया था, जो उसे दुकान के लिए जगह दिलाने में मदद कर सकते थे. युवती ने दावा किया कि आश्रम के अंदर उसे नशीला लड्डू खिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. उसने आरोप लगाया था कि इसके बाद आश्रम के महंत (मुख्य पुजारी), गोविंद महतो और कई अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
वीडियो: पिता बच्ची को मंदिर छोड़कर गया, लौटा तो पुजारी रेप कर रहा था