वाराणसी में एयरपोर्ट को जाती सड़क धंसी, इतना बड़ा गड्ढा हुआ कि पुलिस बैरिकेड 'निगल' गया
गड्ढा होने के बाद सड़क जल्दी चालू करने के चक्कर में बगैर अंदरूनी सीवेज लाइन की मरम्मत किए ही ऊपर से बालू डालकर गड्ढे को पाट दिया गया.

यूपी के वाराणसी में एयरपोर्ट जाने वाली एक सड़क धंस गई. और ऐसी धंसी कि 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया. गड्ढे की चौड़ाई 12 फीट के आसपास बताई जा रही है. वाराणसी से आई एक तस्वीर में गड्ढे के अंदर एक पूरा पुलिस बैरिकेड अंदर गिरा नज़र आ रहा है. लेकिन गड्ढा उससे भी ऊंचा है. सड़क के धंसते ही यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने लगा. किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग करके गड्ढे को कवर किया.
आजतक से जुड़े रौशन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून की सुबह शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी के ठीक सामने शहरी-ODR सड़क धंस गई. यह सड़क सीधे वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे जाती है. इस बारे में PWD वाराणसी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया,
PWD के पास इस सड़क के मेंटेनेंस का काम है. सड़क के नीचे से सीवर पाइपलाइन गई हुई है. पाइपलाइन कुछ साल पहले जल निगम की ओर से डाली गई थी. इसी पाइपलाऩ में लीकेज हुआ है. लीकेज की वजह से सड़क बैठ गई. चूंकि मेंटेनेंस हमारे पास है. इसलिए गड्ढे को भर दिया गया है. जल निगम को भी सूचित कर दिया गया है कि वे लीकेज को खोजकर मरम्मत करे.
हालांकि, PWD अधिकारी अभिनेश कुमार जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते और जल निगम पर ठीकरा फोड़ते दिखाई दिए. उन्होंने कहा,
ये लापरवाही नहीं है, मेंटेनेंस का काम बाकी है. लीकेज की वजह से कैविटी बन गई और फिर सड़क धंस गई.
एक तरफ PWD जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है, दूसरी तरफ स्थानीय लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि सड़क पर अभी और गड्ढे हो सकते हैं. आजतक के रौशन कुमार से बात करते हुए लोगों ने कहा कि सड़क पर गड्ढे की मरम्मत सही तरीके से नहीं की गई है, इसलिए अभी और गड्ढे हो सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक PWD की टीम ने विशालकाय गड्ढे में बालू भर दी है. बगैर अंदरूनी सीवेज लाइन की मरम्मत किए ही ऊपर से बालू डालकर गड्ढे को पाट दिया गया. इसके पीछे PWD का तर्क था कि आवागमन चालू करने के लिए ये कदम उठाया गया है. लेकिन लोगों को आशंका है कि इससे हादसे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इस सड़क पर एक गड्ढे में रोडवेज की बस फंस गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.
वीडियो: पूर्वांचल एक्सप्रेस में बारिश के चलते बड़ा गड्ढा, UPEIDA ने रातों-रात भरा