The Lallantop
Advertisement

उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आया, इन वेबसाइट्स पर चेक करें

Uttarakhand Board Result 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी टॉपर बने हैं. दोनों को बराबर अंक मिले हैं. 12वीं की टॉपर अनुष्का राणा हैं.

Advertisement
Uttarakhand 10th and 12th Result
10वीं के 90.77 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
19 अप्रैल 2025 (Published: 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट (Uttarakhand Board Result) जारी कर दिया है. इस बार 10वीं के 90.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 88.20 प्रतिशत लड़कों और 93.23 प्रतिशत लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं 12वीं के 83.23 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

UBSE Result कैसे देखें?

रिजल्ट चेक करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है-

इन वेबसाइट्स पर क्लास, क्रमांक और सिक्योरिटी कोड डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. यहीं पर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखेगा. हालांकि, ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिनों के बाद मिलेंगे. इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल या कॉलेज में जाना होगा.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर

इंडिया टुडे से जुड़े राहुल दरम्वाल की रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी टॉपर बने हैं. दोनों को बराबर अंक मिले हैं. उन्हें 500 में 496 यानी 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

कमल, बागेश्वर स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल से थे. जतिन, हल्दवानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से थे. दोनों को कई विषयों में सौ में से सौ नंबर मिले हैं. 

टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वो सबसे अधिक अंक पाने वाली लड़की भी रहीं. उन्हें कुल 495 अंक मिले हैं. दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी ने 494 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. 

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपर

12वीं बोर्ड रिजल्ट की टॉपर अनुष्का राणा हैं. वो देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज से थीं. उन्हें कुल 493 यानी 98.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. केशव भट्ट और कोमल कुमारी 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहें. जबकि आयुष सिंह रावत 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

UBSE ने घोषणा की है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वालों को लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. ये बात 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षा के लिए लागू है.

ये भी पढ़ें: SSC CGL 2024 के रिजल्ट पर क्यों मचा है बवाल? पूरा मामला विस्तार से समझिए

पिछले साल का भी रिजल्ट आया

2024 में हुए ‘रिजल्ट इंप्रूवमेंट एग्जाम’ का भी रिजल्ट आया है. कक्षा 10 में, 436 उम्मीदवारों में से 268 उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, कक्षा 12 के लिए, 715 उम्मीदवारों में से 360 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

वीडियो: SSC CGL 2024 के रिजल्ट पर क्यों मचा है बवाल? पूरा मामला विस्तार से समझिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement