The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uttar pradesh sant kabir nagar husband got wife married to lover

पत्नी की शादी प्रेमी से कराई, चार दिन बाद वापस ले आया, बोला- 'बच्चे नहीं संभल रहे'

चार दिन बाद ही बबलू विकास के घर पहुंचा और अपनी पत्नी को वापस लेने की सिफारिश करने लगा. विकास ने भी बिना किसी विवाद के राधिका को उसके पहले पति के साथ जाने दिया.

Advertisement
uttar pradesh sant kabir nagar husband got wife married to lover
युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 अप्रैल 2025 (Updated: 1 अप्रैल 2025, 11:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश का संत कबीर नगर जिला पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है. वजह है एक शादी. बबलू नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी. तब से मामले को लेकर नई-नई जानकारियां आ रही हैं. पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले करने के बाद बबलू ने कहा था कि उसने मेरठ हत्याकांड के बाद डर के मारे पत्नी की शादी करवा दी थी. और अब खबर है कि दूसरे पति की मां ने महिला को वापस बबलू के पास भेज दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े आलमगीर की रिपोर्ट के मुताबिक, कटार जोत गांव के रहने वाले बबलू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के भूलनचक गांव की राधिका से हुई थी. शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य चल रहा था. उनके दो बच्चे भी हुए. बाद में बबलू काम की तलाश में अक्सर घर से बाहर रहने लगा. इसी दौरान राधिका की गांव के ही एक युवक विकास से बातचीत शुरू हुई. जल्दी ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे.

जब इस रिश्ते की भनक बबलू को लगी, तो पहले उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी, तो उसने समाज के सामने इस मुद्दे को रखा. राधिका ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद बबलू ने समाज के सामने पत्नी की शादी विकास से करा दी. उसने अपनी पत्नी के साथ जाकर कोर्ट से नोटरी भी बनवाई थी. यही नहीं, उसने खुद बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया था.

लेकिन चार दिन बाद ही बबलू विकास के घर पहुंचा और अपनी पत्नी को वापस लेने की सिफारिश करने लगा. विकास ने भी बिना किसी विवाद के राधिका को उसके पहले पति के साथ जाने दिया.

विकास की मां ने बताया, “हमने पहले भी शादी के लिए मना किया था. लेकिन लोगों ने जबरन करा दी थी. बबलू शाम को आया और कहा कि वह दो बच्चों को नहीं पाल पा रहा है. बहुत दिक्कत हो रही है. उससे गलती हो गई है.” 

उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के लिए हमने उन्हें जाने दिया. हमें खुशी है कि वह अपने परिवार के साथ है. आखिर में बातचीत के बाद विकास राधिका को वापस भेजने के लिए राजी हो गया. फिलहाल विकास कमाने के लिए बाहर चला गया है.

वीडियो: उत्तराखंड में जगहों के नाम बदलने पर अखिलेश ने क्या तंज कसा?

Advertisement