'राम मंदिर के दर्शन होंगे, फाइल के नहीं', राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी के अफसरों का सच बताया
Governor Anandiben Patel ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों पर टिप्पणी की तो समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सपा ने कहा कि प्रदेश के लोग भ्रष्टाचार से परेशान हैं.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकारी अधिकारियों पर काफी सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के तो तुरंत दर्शन हो जाते हैं, लेकिन फाइल के दर्शन करने के लिए लोगों को चक्कर काटने पड़ते हैं. यह टिप्पणी खासतौर पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) से जुड़ीं फाइलों के लिए थी.
सोमवार, 4 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या दौरे पर थीं. उनकी अध्यक्षता में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 'अयोध्या CSR कॉन्क्लेव 2025' का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि वे फाइल पास कराने के लिए लोगों को एक टेबल से दूसरी टेबल ना दौड़ाएं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों से कहा कि अगर फाइल में कोई गलती है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, ताकि फाइल का जल्दी निपटारा हो सके. राज्यपाल ने मंच से कहा,
"अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए कहां-कहां से लोग आते हैं. वहां तो तुरंत दर्शन हो जाएंगे. लेकिन फाइल के दर्शन करने के लिए लगातार एक टेबल से दूसरी, दूसरी से तीसरी, तीसरी से चौथी, चौथी से पांचवीं... दर्शन करने ही पड़ते हैं वहां जो बैठे है उनके, तब तक नहीं मिलते हैं. एक फाइल आने के बाद नीचे के अधिकारी, इसमें कमियां ही निकालेंगे. फिर फाइल आगे जाएगी, फिर वो और कमियां निकालेंगे. फिर जो कमियां थीं पूरी कर दीं. वो फिर तीसरी टेबल पर ऊपर जाती है, तो वो कमियां निकालते हैं."
उन्होंने आगे कहा,
"मेरा सिर्फ अधिकारियों से इतना ही कहना है कि पहली फाइल आपके टेबल पर आए, जो बंदा बैठा है, वहीं सभी कमियां निकालकर पूरी करवाए. ACS (अपर मुख्य सचिव) तक पहुंचे, तब तक कमियां, कमियां, कमियां होती रहती हैं. इसमें फाइल का आना, फाइल का जाना, वही होता रहता है... ये सभी जगह है. ऐसा नहीं है यूपी में है."
राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों पर टिप्पणी की तो समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. SP के मीडिया सेल ने एक्स पर लिखा,
"माननीय राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश, आनंदीबेन पटेल जी, योगी जी शासित भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल उठाते हुए भरे मंच से कह रही हैं कि यूपी में राम मंदिर के दर्शन तो हो जाते हैं लेकिन फाइलों के दर्शन नहीं होते.
तो माननीय राज्यपाल महोदया आपको ये बात प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी एवं राष्ट्रपति जी को बतानी चाहिए."
सपा के मीडिया सेल ने आगे लिखा कि यूपी में व्याप्त भ्रष्टाचार से सभी लोग परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘जीरो टॉलरेंस की झूठी डफली’ बजा रहे हैं.
वीडियो: संसद में आज: 'घबराते क्यों हैं...', पीएम मोदी से प्रियंका गांधी ने किया सवाल, मंत्री ने ये जवाब दिया है