The Lallantop
Advertisement

ट्रेन लेट होने के चलते एम्स नहीं पहुंच पाई मासूम, लखनऊ पहुंचने से पहले हार गई ज़िंदगी की जंग

Deoria के डॉक्टरों ने बच्ची को दिल्ली AIIMS रेफर किया था. लेकिन ट्रेन के लेट होने की वजह से Lucknow पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement
Uttar Pradesh deoria train late child lost life
ट्रेन लेट होने के चलते बच्ची की गई जान. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
आनंद कुमार
7 जनवरी 2025 (Published: 08:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ठंड और कोहरे के कारण अधिकतर ट्रेन लेट (Train Late) चल रही हैं. तमाम दावों के बावजूद रेलवे इसका कोई निदान नहीं ढूंढ पाया है. 6 जनवरी को ट्रेन की लेटलतीफी एक बच्ची की जिंदगी पर भारी पड़ गई. एक स्पेशल ट्रेन से इलाज के लिए दिल्ली एम्स जा रही एक बच्ची की ट्रेन में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ट्रेन अपने तय समय से करीब 13 घंटे लेट चल रही थी. घरवालों का कहना है कि ट्रेन अगर तय समय से चलती तो बच्ची की जान बच सकती थी.

देवरिया के रहने वाले सद्दाम की तीन साल की बेटी को निमोनिया हो गया था. देवरिया के स्थानीय डॉक्टरों ने बच्ची को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया. जिसके बाद सद्दाम बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 स्पेशल ट्रेन में सवार हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन के लखनऊ पहुंचने से पहले ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. बच्ची की तबीयत बिगड़ते देख हर्ष भारद्वाज नाम के एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर रेलवे को मामले की जानकारी दी. उनके पोस्ट को देखने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के DRM ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एंबुलेंस सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. और साथ ही स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को भी सूचित किया. ऐशबाग स्टेशन पर पहुंचने के बाद रेलवे के डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की. लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी.

इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बाराबंकी और जहांगीराबाद से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो बच्ची की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली. ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. ऐशबाग रेलवे पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित किए  जाने के बाद उसके परिजन शव को लेकर सड़क मार्ग से देवरिया चले गए. सद्दाम जिस स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहे थे. उसका दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 5 बजकर 10 मिनट था. लेकिन ट्रेन सुबह के 10 बजे लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पहुंची. यानी ट्रेन लगभग 13 घंटे की देरी से चल रही थी.

वीडियो: धरी रह जा रही रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली व्यवस्था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement