The Lallantop
Advertisement

शादी में एक्स्ट्रा पनीर पर हुआ झगड़ा, बारात लेकर आए ड्राइवर ने खाना खाते लोगों को कुचला

शादी में मिनी बस ड्राइवर ने ज्यादा पनीर न मिलने पर बवाल कर दिया. इस बीच दुल्हन के पिता ने युवक पर करछी से वार कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने अपनी मिनीबस मंडप पर चढ़ा दी. इस घटना में लड़की के पिता और चाचा समेत छह लोग घायल हो गए.

Advertisement
uttar pradesh chandauli wedding mini bus driver crashes venue over paneer six injured
पनीर न मिलने से नाराज ड्राइवर ने मिनीबस को विवाह स्थल में घुसा दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
28 अप्रैल 2025 (Published: 09:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादियों में पनीर की अहमियत अब सिर्फ स्वाद और उस पर बनने वाले जोक्स तक सीमित नहीं रही. ये आइटम जान का सौदा भी हो सकता है. उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक शादी समारोह में एक शख्स को शादी में मनचाही मात्रा में पनीर नहीं मिला तो उसने अपने वाहन से कई लोगों को टक्कर मार दी.

आरोपी धर्मेंद्र यादव उर्फ 'बांस' मिनीबस ड्राइवर है. हाल में वो एक शादी में शरीक हुआ था. आरोप है कि वहां उसे दबा के पनीर खाने को नहीं मिला तो उसने उत्पात मचा दिया. मेजबानों ने मनाया लेकिन नहीं माना. अपनी मिनीबस उठाई और सीधे समारोह स्थल में घुसा दी. और कम से कम छह लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 26 अप्रैल को चंदौली के हमीदपुर गांव में राजनाथ यादव की बेटी की शादी का आयोजन था. बारात वाराणसी के मंडुआडीह इलाके के पहाड़ी गांव से आई थी. बारातियों को लाने के लिए एक मिनीबस का इंतजाम किया गया था. इसे धर्मेंद्र यादव उर्फ 'बांस' चला रहा था.

कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र भी खाना खाने के लिए गया. आरोप है कि इस दौरान उसने बार-बार अपनी मनपसंद पनीर डिश की मांग की. लेकिन कैटरिंग स्टाफ ने उसे अतिरिक्त पनीर देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. मामला बढ़ने पर दुल्हन के पिता राजनाथ यादव ने पहुंचकर धर्मेंद्र के सिर पर करछी से वार कर दिया.

इसके बाद गुस्साए धर्मेंद्र ने अपनी मिनीबस को तेज रफ्तार में लाकर मंडप में घुसाकर चारों तरफ घुमा दिया. इससे मंडप में खाना खा रहे लोग बस की चपेट में आ गए. पीड़ितों को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ितों में दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा समेत तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई. सभी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. 

घटना के बाद शादी समारोह को रात में रोकना पड़ा. बाद में रविवार तड़के स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस के हस्तक्षेप से शादी संपन्न कराई गई.

मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, तेज गति से वाहन चलाकर मानव जीवन को खतरे में डालना जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

वीडियो: बाराती बनकर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, शादी में रेड

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement