The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • US woman learns Marathi to surprise husband Internet loves his adorable reaction

भारतीय पति के लिए अमेरिकी पत्नी ने सीखी फर्राटेदार मराठी, वीडियो देख लोगों ने MNS को लपेट दिया

वीडियो में Candace नाम की अमेरिकन महिला ने अपने भारतीय मूल के पति को चौंकाने का प्लान बनाया. इन्होंने चुपके-चुपके मराठी सीखी, वो भी इतनी अच्छी कि पति महोदय के होश उड़ गए.

Advertisement
US woman learns Marathi to surprise husband. Internet loves his adorable reaction
वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
23 जुलाई 2025 (Published: 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट पर एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है. इस बार मामला है प्यार, संस्कृति और थोड़े से देसी तड़के का. अमेरिका की एक महिला ने अपने इंडियन पति को सरप्राइज देने के लिए मराठी सीख ली, और उनका रिएक्शन? बस, दिल जीतने वाला था (US woman learns Marathi for husband).

वीडियो में Candace नाम की अमेरिकन महिला ने अपने भारतीय मूल के पति अनिकेत को चौंकाने का प्लान बनाया. प्यार में तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस महिला ने वाकई कमाल कर दिया. इन्होंने चुपके-चुपके मराठी सीखी, वो भी इतनी अच्छी कि पति महोदय के होश उड़ गए. वीडियो में भाभी फर्राटेदार मराठी में पति को गुड मॉर्निंग कहती हैं. वो बोलती हैं,

"शुभ सकाळ."

इसके बाद वो कहती हैं,

"कसा आहेस? (तू कैसा है).”

कैंडेस यहीं नहीं रुकतीं. वो मराठी में अनिकेत से रात के खाने के बारे में पूछते हुए कहती है,

“रात्रि जीवायला काय आहे (आपने रात में क्या खाया)?”

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो Aniket & Candace कपल ने ही पोस्ट किया. वीडियो को कैप्शन दिया,

“मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं. मुझ पर रहम करिएगा.”

कैंडेस की इस क्रिएटिविटी पर पति का चेहरा देखने लायक था. हंसी, हैरानी और प्यार का ऐसा कॉकटेल कि बस पूछो मत! इंटरनेट पर लोग इस मोमेंट को देखकर पिघल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“जब उन्होंने धन्यवाद कहा तो मुझे हंसी आई.”

insta
इंस्टा कमेंट.

इंस्टा पर एक सज्जन ने MNS को भी घेर लिया. लिखा,

“MNS में खुशी के आंसू होंगे.”

insta
इंस्टा कमेंट.

एक शख्स ने लिखा,

“वो कमाल की महिला हैं.”

insta
इंस्टा कमेंट.

ये वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जब महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग मराठी बोलने पर जोर दे रहे हैं, तो कुछ इसे जबरदस्ती थोपने की बात कह रहे हैं. ऐसे में इस अमेरिकन महिला का मराठी प्रेम न सिर्फ क्यूट है, बल्कि एक खूबसूरत मैसेज भी देता है कि प्यार और संस्कृति का कोई बॉर्डर नहीं होता.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सैयारा देख रोते-बिलखते लोग, अहान पाण्डेय और अनीत पड्डा की फिल्म हिट या फ्लॉप?

Advertisement