The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UPSC Civil Services 2024 Final results declared Shakti Dubey topped

UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आ गया, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. शक्ति दुबे ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरा स्थान हर्षिता गोयल ने हासिल किया है. 7 जनवरी से इंटरव्यू शुरू हुआ था, जो 17 अप्रैल तक चला.

Advertisement
UPSC
यूपीएससी के नतीजे घोषित (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 03:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Results) ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Resuts 2024) के अंतिम नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए. शक्ति दुबेे ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं. डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. UPSC ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर शॉर्टलिस्ट फॉर्मेट में अंतिम नतीजे घोषित किए हैं. यहीं से उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं. 

कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली IAS टॉपर शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई यहीं से पूरी की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और बाद में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में एमए की पढ़ाई की. 2018 से शक्ति दुबे UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. परीक्षा में उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशन लिया था. 

वहीं, देश भर में दूसरा स्थान पाने वाली हर्षिता गोयल एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से बीकॉम ग्रेजुएट हैं. उनका वैकल्पिक विषय भी राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध था. 

डोंगरे अर्चित पराग वीआईटी वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक हैं. उन्होंने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के तौर चुना था. 

सबसे कठिन परीक्षा

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC CSE परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय व्यापार सेवा और अन्य ग्रुप A और B केंद्रीय सेवाओं जैसे प्रतिष्ठित पदों के लिए ये परीक्षा कराई जाती है. इसके सेलेक्शन प्रोसेस में तीन चरण होते हैं - प्रारंभिक (Pre), मुख्य (Mains) और व्यक्तित्व परीक्षण (Interview). अंतिम मेरिट सूची तीनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाती है.

ताजा भर्ती प्रक्रिया में 7 जनवरी से इंटरव्यू शुरू हुआ था, जो 17 अप्रैल तक चला. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1 हजार 132 रिक्तियां भरी जाएंगी. परीक्षा में 1009 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. इनमें से 335 सामान्य श्रेणी (General Category) के हैं. 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) के हैं। इसमें 4 श्रेणियों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 उम्मीदवार शामिल हैं.

ये है टॉपर्स की लिस्ट
रोल नंबरटॉपर का नाम
0240782 शक्ति दुबे
0867282 डोंगरे अर्चित पराग
0108110 शाह मार्गी चिराग
0833621 आकाश गर्ग
0818290 कोमल पुनिया
6902167 आयुषी बंसल
6613295 राज कृष्ण झा
0849449 आदित्य विक्रम अग्रवाल
5400180 मयंक त्रिपाठी
8200949 एट्टाबॉयिना साई शिवानी
5809367 आशी शर्मा
5912548 हेमन्त
0818331 अभिषेक वशिष्ठ
1010403 बन्ना वेंकटेश
6907627 माधव अग्रवाल
0810414 संस्कृति त्रिवेदी
2604936 सौम्या मिश्रा
0833456 विभोर भारद्वाज
2200688 त्रिलोक सिंह

वीडियो: दुनियादारी: क्या ईरान पर हमला करने वाले हैं ट्रंप? ओमान में क्या बातचीत होगी?

Advertisement