The Lallantop
Advertisement

पति की राइफल ले सड़क पर झूम-झूमकर बनाई रील, पुलिस 'कानुपर-कन्नौज' में उलझी रही

रील में बताया गया है कि वीडियो ‘दिल्ली-कानपुर हाईवे’ पर बनाया गया है. इसके बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई देता है जिसके बोल हैं- ‘मेरा नाम चले ट्रेंडिंग में’. इस पूरे गाने के दौरान शालिनी अपने हाथ में बंदूक लिए दिखाई देती हैं.

Advertisement
UP Woman Makes Gun Reel on Highway
हाइवे पर रील बनाती हुई शालिनी. (क्रेडिट - सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
9 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 06:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक महिला हाथ में बड़ी बंदूक लिए सड़क पर रील बना रही है. इस दौरान उसके पीछे से तेज रफ्तार में वाहन भी आते-जाते दिखते हैं. लेकिन महिला अपनी और दूसरों की सुरक्षा से बेपरवाह होकर तैश में बंदूक दिखा रही है. महिला का नाम शालिनी पांडेय बताया जा रहा है. उसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

शालिनी कानपुर की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 70 हजार के करीब लोग फॉलो करते हैं. सोमवार 7 जुलाई को शालिनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की. रील में बताया गया है कि वीडियो ‘दिल्ली-कानपुर हाईवे’ पर बनाया गया है. इसके बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई देता है जिसके बोल हैं- ‘मेरा नाम चले ट्रेंडिंग में’. इस पूरे गाने के दौरान शालिनी अपने हाथ में बंदूक लिए दिखाई देती हैं.

लेकिन लोगों को महिला के ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है. आदित्य नाम के एक यूजर ने लिखा,

"इसे कहते हैं फालतू के काम करके अपना समय बर्बाद करना."

The Lallantop: Image Not Available
लोगों के रिएक्शन.

वहीं अमित नाम के यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा,

"जेल हो जाएगी."

cms
लोगों के रिएक्शन.

ज्यादातर लोगों ने महिला पर कार्रवाई की मांग की. राहुल मिश्रा नाम के एक यूजर ने वीडियो को एक्स पर शेयर कर यूपी पुलिस, कन्नौज पुलिस समेत सभी अथॉरिटीज को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इस पर बुधवार शाम 9 जुलाई को कन्नौज पुलिस का रिप्लाई आया. उसने जानकारी दी,

“वीडियो में दिख रही महिला कानपुर की रहने वाली है, इस वीडियो को कानपुर जनपद थाने इलाके में बनाया गया था, इस संबंध में कानपुर नगर पुलिस को जानकारी दे दी गई है.”
 

cms
कन्नौज पुलिस की प्रतिक्रिया.

वहीं आजतक से मिले इनपुट के मुताबिक, कानपुर पुलिस ने बताया कि शालिनी कानपुर के अंबडेकरपुरम में रहती हैं. वीडियो में दिख रही राइफल उनके पति अविनाश कुमार पांडेय की लाइसेंसी राइफल है. कानपुर पुलिस के मुताबिक वीडियो कन्नौज के छिबरामऊ इलाके में शूट किया गया था, इसलिए कन्नौज पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी होगी.

वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का हंगामा, गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को जमकर पीटा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement