The Lallantop
Advertisement

'अब्बू ये मेरा आखिरी कॉल... फांसी की सजा हुई है', दुबई की जेल से फोन पर मां-बाप से बोली शहजादी

यूपी के बांदा की रहने वाली शहजादी को दुबई में दोषी ठहराया गया है. फांसी की सजा सुनाई गयी है. उसने जेल से फोन करके अपने परिजनों को पूरी बात बताई है. क्या है ये मामला?

Advertisement
up woman in dubai jail tells parents on call is it time for her execution
बांदा की रहने वाली शहजादी को दुबई की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. (तस्वीर-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 फ़रवरी 2025 (Updated: 16 फ़रवरी 2025, 09:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी नाम की महिला को दुबई की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. शहजादी को एक मर्डर केस में दोषी ठहराया गया है. उसने फोन करके अपने परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद उसके माता-पिता के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. माता-पिता अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगा रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई की जेल में बंद शहजादी ने फोन कॉल पर अपने पिता को मामले की जानकारी दी. शहजादी के पिता सब्बीर ने बताया, “शनिवार रात 12 बजे शहजादी का फोन आया. शहजादी ने कहा, अब्बू यह मेरी आखिरी कॉल है. मुझे अब दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. हो सकता है कि अब मैं आपको दोबारा फोन न कर सकूं.” 

इस फोन कॉल के बाद से शहजादी के बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बेटी से बातचीत का ऑडियो भी शेयर किया है.

शहजादी के साथ हुआ क्या था?

रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी का परिवार बांदा जिले के गोयरा मुगली गांव में रहता है. पिता का आरोप है कि कुछ साल पहले शहजादी की फेसबुक के जरिए आगरा के रहने वाले उजैर नाम के युवक से दोस्ती हुई. कुछ दिन बाद उजैर बहला-फुसलाकर शहजादी को अपने साथ ले गया. उजैर ने ने साल 2021 में चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात कहकर शहजादी को दुबई अपने एक रिश्तेदार के पास भेज दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में जिस घर में शहजादी रुकी थी, वहां अचानक एक दिन बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने शहजादी पर हत्या का आरोप लगा दिया. पुलिस की जांच के बाद अदालत ने शहजादी को फांसी की सजा सुना दी. जो वहां की जेल में बंद है.

शहजादी के माता-पिता बेटी की जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं. पिता ने आगे कहा कि वह भारत सरकार से अपनी बेटी को बचाने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि फोन कॉल के बाद से उन्हें अपनी बेटी की कोई जानकारी नहीं मिली है.

उन्होंने ये भी बताया कि उनकी आखिरी बार शहजादी से 10 मिनट बात हुई थी. यह पहली बार था कि उसने 7 मिनट से अधिक बात की. उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी बेगुनाह है. उसे जबरन फंसाया गया है. वह पिछले दो साल से दुबई की जेल में बंद है. पिता ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि अब तक उनकी बेटी को फांसी दे दी गई हो.

वीडियो: दुबई में माहिरा खान से माफी मांगने के लिए अरिजीत सिंह ने अपना कॉन्सर्ट रोक दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement