The Lallantop
Advertisement

भीषण गर्मी से झुलसने लगा यूपी, मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आजकल भीषण गर्मी (Uttar Pradesh Weather News) पड़ रही है. प्रदेश के 9 जिलों में लू का अलर्ट (Heatwave Alert in UP) जारी किया गया है. बच्चों और बुजुर्गों को खासतौर पर सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी कर ली है.

Advertisement
Heatwave
सांकेतिक तस्वीर
pic
राघवेंद्र शुक्ला
7 अप्रैल 2025 (Published: 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अप्रैल ठीक से आया भी नहीं है और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी (Uttar Pradesh Weather News) लोगों को झुलसाने लगी है. आसमान से ऐसी आग बरस रही है कि लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने और भी डरा दिया है. विभाग का कहना है कि यह तो अभी कुछ भी नहीं है, आने वाले दिनों में और भयंकर लू चलने वाली है. राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में तापमान अभी से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में भीषण लू (UP Heatwave Alert) के आसार हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रयागराज उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान केवल प्रयागराज में ही नहीं है, बल्कि वाराणसी, बलिया, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, झांसी और हमीरपुर में भी तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने 8 और 9 अप्रैल के लिए उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में लू (Heatwave Alert in UP) की चेतावनी जारी की है.

इन 9 जिलों में लू अलर्ट

कहा गया है कि गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद में गर्म हवाएं चलेंगी. इस दौरान बच्चों और बुज़ुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने आज तक को बताया कि अगले दो दिनों तक गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. 8 अप्रैल के बाद हालात थोड़े बदल सकते हैं, लेकिन गर्मी तब भी काफ़ी बनी रहेगी.

लू के अलर्ट के बीच प्रशासन भी तैयार है. चिकित्सा विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है. अस्पतालों में लू से संबंधित दवाओं का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए गए हैं.

राजधानी लखनऊ का बुरा हाल

लखनऊ में गर्मी से हालात ज्यादा खराब रहे. रविवार को छुट्टी थी, लेकिन लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते रहे. कारण था, 38 डिग्री सेल्सियस शहर का तापमान. रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. अतुल सिंह ने बताया कि अगले दो दिन के अंदर लखनऊ का तापमान भी 40 के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान बता रहे हैं कि इस बार पिछले साल से ज्यादा भीषण गर्मी पड़ने वाली है.

वीडियो: प्रयागराज: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मसूद ग़ाज़ी की मजार पर चढ़े युवक

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement