The Lallantop
Advertisement

बारात घर से निकली, कुछ ही दूरी पर बोलेरो बेकाबू होकर दीवार से टकराई, दूल्हा समेत 8 की मौत हो गई

हादसा 4 जून की शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ. बारात हरगोविंदपुर गांव से निकलकर सिरासौल गांव जा रही थी. बारात 10 मिनट ही चली थी कि हादसा हो गया. बताया गया है कि बारात में शामिल नौ गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं. इन गाड़ियों में गांव के अन्य लोग और रिश्तेदार सवार थे.

Advertisement
Sambhal Accident
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो की तस्वीर. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
pic
सौरभ
4 जुलाई 2025 (Published: 12:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के संभल में एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर है. शादी में जा रही एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दूल्हे औकक उसकी बहन समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब बारात दूल्हे के घर से निकली ही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक हादसा 4 जून की शाम करीब साढ़े 7 बजे हुआ. बारात हरगोविंदपुर गांव से निकलकर सिरासौल गांव जा रही थी. बारात 10 मिनट ही चली थी कि हादसा हो गया. बताया गया है कि बारात में शामिल नौ गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं. इन गाड़ियों में गांव के अन्य लोग और रिश्तेदार सवार थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक घर से निकलते ही जनता इंटर कॉलेज के पास बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और कॉलेज की दीवार से टकरा गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते वो बेकाबू हुई और दुर्घटना घटी. इस बोलेरो में 12  लोग बैठे हुए थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ़्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत तुरंत हो गई. जिन लोगों की मौके पर ही मौत हुई उनमें दूल्हा, उसकी भाभी और दो बच्चे शामिल हैं. अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कुछ ही देर बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई.

अस्पताल पहुंचने पर दूल्हे की बहन, बोलेरो चलाने वाले ड्राइवर सहित तीन घायलों की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.  

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा, इलाके के सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पहुंचने के बाद घायलों को अस्पताल शिफ्ट कराया. लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया.

वीडियो: जयपुर एलपीजी टैंकर दुर्घटना में किसकी गलती थी, अब सच खुलेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement