The Lallantop
Advertisement

यूपी: महिला ने जान देने से पहले सब बताया, शरीर पर लिखी आपबीती

ये मामला वेस्टर्न यूपी के बागपत का है. पीड़ित महिला का नाम मनीषा है. 15 जुलाई को उसने अपनी जान दे दी. महिला के हाथ, पैर और पेट पर पेन से कई बातें लिखी हुई हैं.

Advertisement
UP Baghpat Dowry Harassment Woman Wrote Suicide Note On Her Body
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
रिदम कुमार
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 04:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश से एक महिला के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. खबर है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले खुद के शरीर पर कुछ बातें लिखी हैं. इसमें उसने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला दहेज उत्पीड़न का बताया जा रहा है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला वेस्टर्न यूपी के बागपत का है. पीड़ित महिला का नाम मनीषा है. मंगलवार 15 जुलाई को उसने अपनी जान दे दी. महिला के हाथ, पैर और पेट पर पेन से कई बातें लिखी हुई हैं. इसमें पति कुंदन और उसके परिवार के उत्पीड़न से होने वाले दर्द को बयां किया गया है. सारी बातें हिंदी में लिखी गई हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी मौत के लिए पति और उसके परिवारवालों को जिम्मेदार बताया है. महिला का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस को मिली क्लिप में मनीषा रोते हुए बता रही थी कि कैसे उसके पति, सास, सुसर और देवर उसे दहेज के लिए लगातार परेशान करते थे. दावा है कि मनीषा के परिवार ने शादी में 20 लाख रुपये खर्च किए थे. दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल भी दी थी. बावजूद इसके ससुरावाले उससे कार और कैश की डिमांड कर रहे थे. 

वीडियो में दावा किया गया कि पति और ससुरालवाले उसे पीटते थे. यहां तक कि उसे अबोर्शन के लिए भी मजबूर करते थे. आरोप है कि जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो उसके ससुरालवालों ने कथित तौर पर उसे बिजली का झटका देकर मारने की भी कोशिश की. 

रिपोर्ट में पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मनीषा की शादी 2023 में नोएडा निवासी कुंदन से हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही उसके ससुरालवालों ने उस पर दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर वह बीते साल जुलाई में अपने मायके चली गई. 

पुलिस के मुताबिक, जान देने से चार दिन पहले मनीषा के परिवार वाले पति से तलाक लेने को कह रहे थे. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि उसने कहा था कि जब तक उसके ससुरालवाले दहेज का सामान वापस नहीं कर देते, वह तलाक के डॉक्यूमेंट्स पर साइन नहीं करेगी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement