The Lallantop
  • Home
  • India
  • Union Budget 2025 LIVE Updates Nirmala Sitharaman Income Tax Slabs GDP Economic Growth PM Modi

Budget 2025 LIVE Updates: किसको देना होगा कितना टैक्स? बजट की एक-एक बात को आसान भाषा में यहां समझिए

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना आठवां लगातार बजट पेश किया. टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए सरकार ने इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर दिया है. अब 12 लाख तक की सलाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमान लगाया गया था कि भारत का GDP ग्रोथ 6.3-6.8 प्रतिशत रहेगा.

लल्लनटॉप
10:06 AM
फरवरी 3 2025
बजट 2025.
LIVE UPDATES
4:26 PM
फरवरी 1, 2025

Defence Budget 2025: सेना के लिए 6.81 लाख करोड़ का बजट

Union Defence Budget: वित्त मंत्री ने डिफेंस सेक्टर के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है. पिछले साल  6.2 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला था. 

विस्तार से यहां पढ़ें: सेनाओं को वित्त मंत्री ने क्या दिया? बीते साल से 61 हजार करोड़ की बढ़ोतरी

4:26 PM
फरवरी 1, 2025

Budget 2025 Summary: बजट में आम आदमी को क्या मिला? आसान शब्दों में यहां समझिए

Union Budget 2025 Live Updates: बजट की सभी घोषणाओं को यहां समझिए-

बारह लाख रुपये तक की सलाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं.

Budget
इनकम टैक्स स्लैब.

किसानों के लिए धन धान्य योजना

Dhan Dhanya Yojna
धन धान्य योजना.

किसानों को और क्या मिला?

Farmers in Budget 2025
किसानों के लिए इस बजट में ये सब है.
Urea Plants in Budget 2025
यूरिया के बंद पड़े प्लांट शुरू किए जाएंगे.

दाल के लिए 6 साल का मिशन

Dal in budget
दाल के उत्पादन को बढाने के लिए 6 साल का मिशन.

किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख तक का लोन

Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी.

सब्जी और फल उगाने के लिए राज्य सरकारों के साथ नई योजना

Union Budget
बजट 2025.

बिहार में मखाना बोर्ड

Bihar Makhana Board
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा.

कपास की मार्केटिंग

Kapas Marketing in Budget
कपास के लिए सरकारी की तैयारी.

मछलीपालन को बढ़ावा

Fishery in Budget
मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा.

स्टार्ट अप के लिए सरकार की घोषणा

स्टार्ट अप्स के लिए सरकार की घोषणा.

MSME के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड

MSME in Budget
MSME.

विकसित भारत और महिलाएं

Indian Budget
वित्त मंत्री का भाषण.

दवाओं की कीमतों पर राहत

Medicines in Budget
36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई.
Medicine Prices
अस्पतालों में डेकेयर सेंटर्स खुलेंगे.

महिलाओं को क्या मिला?

SC ST Woman in Budget 2025
महिलाओं के लिए घोषणाएं.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य बजट भी जान लीजिए, कैंसर पेशेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की गई है

4:22 PM
फरवरी 1, 2025

Budget 2025 Update: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में AI को लेकर भी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि AI के लिए तीन Centres of Excellence (CoEs) बनाए जाएंगे. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

विस्तार से यहां पढ़ें: AI के लिए वित्तमंत्री की तरफ से 500 करोड़ रुपये, बनेंगे तीन Centres of Excellence

4:17 PM
फरवरी 1, 2025

Railway Budget 2025: बजट में रेलवे को कुछ भी नया नहीं मिला, पुरानी घोषणाओं पर ही फोकस है

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने संसद में जो बजट पेश किया उसका एक हिस्सा रेलवे के लिए भी था. हालांकि, रेलवे के लिए बजट में कोई बड़ा एलान नहीं किया गया. 2025-26 के लिए भारतीय रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जो पिछले साल के ही बराबर है. 

विस्तार से यहां पढ़ें: रेलवे के बजट में कुछ भी नया नहीं, पैसों के आवंटन में भी कोई बदलाव नहीं

4:10 PM
फरवरी 1, 2025

PM Modi on Budget 2025: "भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला..." प्रधानमंत्री ने बजट पर क्या कहा?

बजट 2025 लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार का बजट भारतीयों के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने कहा,

आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर्स खोल दिए हैं. ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है. ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ में भी तेजी लाएगा. इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है. बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है. आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है. इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं. इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है. बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है वो कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी. पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में सिंचाई और आधारभूत संरचना का विकास होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी. इस बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया है. सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है. 

ये भी पढ़ें: रेलवे के बजट में कुछ भी नया नहीं, पैसों के आवंटन में भी कोई बदलाव नहीं

2:27 PM
फरवरी 1, 2025

Bihar in Union Budget: "लॉलीपॉप जैसा बजट..." बिहार के लिए हुई घोषणाओं पर शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया

Budget 2025 Live: केंद्रीय बजट में बिहार को लेकर कई घोषणाएं हुई हैं. इस पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,

बिहार मेरी ताकत है और बिहार के लिए प्रावधान देखकर मुझे अच्छा लगा, लेकिन चुनाव का समय भी है, तो कहीं वही सोचकर ये चुनावी बजट तो तैयार नहीं किया गया ? बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तो अच्छा है, लेकिन क्या ये काफी है? बिहार को ध्यान में रखकर बनाया गया ये बजट लॉलीपॉप जैसा लगता है. अब सैलरीड क्लास की बात करें तो छूट 12 लाख की जगह 15 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी 12 लाख तक हुआ हम इसकी सराहना करते हैं... लेकिन अब भी बहुत सी चीजों का अध्ययन करने की जरूरत है.

2:19 PM
फरवरी 1, 2025

Gold Prices After Budget: इस बजट के बाद सोने और चांदी की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा?

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सोने-चांदी की आयात शुल्क को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है. साल 2024 के बजट में सोने-चांदी पर 6% आयात शुल्क तय किया गया था. 

ये भी पढ़ें: दवा और मोबाइल फोन तो सस्ते हुए हैं, मगर बजट में ये एक चीज महंगी हो गई

2:15 PM
फरवरी 1, 2025

Income Tax Announcement: "इनकम होगी तब तो टैक्स देंगे" कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान

Union Budget 2025: 12 लाख रुपये तक की सलाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. सरकार की इस घोषणा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है,

मुझे लगता है कि भाजपा की बेंचों से जो तालियां आपने सुनीं, वो मध्यम वर्ग के टैक्स में कटौती के लिए थीं. ये एक अच्छी बात हो सकती है. यदि आपके पास वेतन है तो आप कम टैक्स देंगे. लेकिन महत्वपूर्ण सवाल ये है कि यदि हमारे पास वेतन ही नहीं है तो क्या होगा? आय कहां से आएगी? आयकर राहत से लाभ उठाने के लिए, आपको वास्तव में नौकरियों की आवश्यकता है. वित्त मंत्री ने बेरोजगारी का उल्लेख नहीं किया... विडंबना ये है कि जो पार्टी 'वन नेशन वन इलेक्शन' चाहती है, वो वास्तव में हर साल उन राज्यों में मुफ्त सुविधाएं देती है जहां चुनाव होते हैं. 

2:02 PM
फरवरी 1, 2025

Budget Speech 2025: "बिहार को सब कुछ दे दिया" TMC सासंद अभिषेक बनर्जी ने बजट को चुनाव से जोड़ा

Union Budget Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. कई नेताओं ने इन घोषणाओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा है. इस लिस्ट में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा है,

बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है. बिहार को सब कुछ दिया गया है. जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था. पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला, ये दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है…

1:55 PM
फरवरी 1, 2025

2025 Budget: बजट के बाद अरविंद केजरीवाल ने अरबपतियों के कर्जे को लेकर क्या कह दिया?

Union Budget: संसद में बजट पेश किया जा चुका है. इसके बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा है,

देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे को माफ करने में चला जाता है. मैंने मांग की थी कि बजट में ये एलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे. इससे बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्जे माफे किए जाए, इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाए. मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: 12 लाख तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री का एलान, टैक्स स्लैब में भी बदलाव

  • Home
  • India
  • Union Budget 2025 LIVE Updates Nirmala Sitharaman Income Tax Slabs GDP Economic Growth PM Modi

Budget 2025 LIVE Updates: किसको देना होगा कितना टैक्स? बजट की एक-एक बात को आसान भाषा में यहां समझिए

Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना आठवां लगातार बजट पेश किया. टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए सरकार ने इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर दिया है. अब 12 लाख तक की सलाना कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमान लगाया गया था कि भारत का GDP ग्रोथ 6.3-6.8 प्रतिशत रहेगा.

लल्लनटॉप
10:06 AM
फरवरी 3 2025
बजट 2025.
LIVE UPDATES

Loading Footer...