The Lallantop
Advertisement

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

Ujjain के Mahakaleshwar Mandir के परिसर में आग की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मंदिर के कंट्रोल रूम के ऊपर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी सिस्टम की बैटरी फटने से आग लगी है.

Advertisement
Ujjain Mahakaleshwar temple fire broke out
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आग लगने की खबर है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
5 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 06:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) मंदिर परिसर में आग लगने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के शंखद्वार के एक ऑफिस में आग लगी है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. और आग बुझाने के काम में जुट गई.  

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मंदिर के कंट्रोल रूम के ऊपर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी सिस्टम की बैटरी फटने से आग लगी है.  आग लगने की सूचना मिलने के बाद जिले के कलेक्टर और SP भी मौके पर पहुंच गए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.

आग लगने से मचा हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 अप्रैल को 12 बजे महाकाल मंदिर स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर बने प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें फैल गईं. आग लगते ही मंदिर में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. टीमें तत्काल मौके पर पहुंची जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की वजह से मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल देखा गया. स्थानीय लोगों ने बतााय कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

गेट नंबर एक को किया बंद

बता दें कि उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आगजनी की घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मंदिर के गेट नंबर एक को बंद कर दिया है. ताकि श्रद्धालु अंदर ना आ सकें. अफसरों ने बताया कि ये इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.  मंदिर का कोई भी कर्मचारी या मंदिर में मौजूद कोई भी श्रद्धालु किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ है. सब लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन फायर ब्रिगेड और सुरक्षा दल मौके पर मौजूद हैं. मंदिर के गेट नंबर एक की ओर आग लगी थी. इसलिए उस रास्ते को बंद कर दिया गया है. लेकिन बाकी बचे रास्ते श्रद्धालुओं के लिए खुले हुए हैं. 

वीडियो: उज्जैन के बाटिक आर्ट फैक्ट्री में कैसे बनती है बेडशीट, सूट, साड़ी ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement