The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uddhav Thackeray on India Pakistan match in asia cup 2025 after operation sindoor pahalgam attack

'खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट क्यों..?' IND vs PAK मैच पर उद्धव ठाकरे ने खूब सुनाया

Uddhav Thackeray और Arvind Kejriwal ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा कि PM Modi कहते है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, तो खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकता है?

Advertisement
Uddhav Thackeray on India Pakistan match in asia cup 2025
उद्धव ठाकरे ने PM मोदी और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
13 सितंबर 2025 (Published: 03:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप T20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इसको लेकर कड़ा विरोध जताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने कहा कि भारत को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (IND vs PAK Match) के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने PM मोदी और केंद्र सरकार की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, तो खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकती है?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबले पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का हवाला दिया, जिसमें 26 लोग मारे गये थे. ठाकरे ने कहा, 

पहलगाम के घाव अभी भरे नहीं हैं और फिर भी यह सरकार उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को तैयार है जो हमारे देश में आतंक फैलाता है. उन्होंने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है. उन्हें सिर्फ पैसे की परवाह है, हमारे लोगों की जान की नहीं.

इस दौरान ठाकरे ने एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन का भी एलान किया. उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता महाराष्ट्र में घरों से सिंदूर की डिब्बियां इकट्ठा करेंगी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगी. उन्होंने एलान किया,

अगर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया, तो हम मोदी जी से पूछेंगे कि क्यों. कल, हर घर से सिंदूर भेजा जाएगा, ताकि उन्हें हमारे नागरिकों के बलिदान की याद दिलाई जा सके.

केजरीवाल ने भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलाया. कहा कि PM मोदी ऐसे वक्त में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के लिए इतने बेताब हैं, जब पाकिस्तान के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हैं. केजरीवाल ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, 

प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ यह मैच कराने के लिए इतने बेताब क्यों हैं? पूरा देश कह रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. क्या यह राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आप कब तक उनके आगे झुकते रहेंगे?

Arvind Kejriwal on ind vs pak match
(फोटो: X)

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से मैच पर नीरज चोपड़ा का दिया उदाहरण, BCCI ने कहा- ‘हम सरकार की नीति पर चल रहे’

बताते चलें कि कई पूर्व क्रिकेटरों और मशहूर हस्तियों ने भी भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेलने की अपील की है. 2012-13 सीजन के बाद से, भारत और पाकिस्तान ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. दोनों देशों का सामना केवल मल्टी नेशनल टूर्नामेंट्स में हुआ है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैच आयोजित करने के सरकार के फैसले पर सार्वजनिक और राजनीतिक स्तर पर आलोचना तेज हो गई है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में तगड़ी बहस, पीएम मोदी क्या बोले?

Advertisement