The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uber Annual Lost and Found Index Mumbai pips Delhi as most forgetful city Gold biscuit wedding saree

शादी की साड़ी से लेकर सोने के बिस्किट तक, कैब में क्या-क्या भूल रहे हैं मुसाफिर

Uber's 9th Annual Lost & Found Index: भूलने वाले टॉप 5 शहर- मुंबई, दिल्ली NCR, पुणे, बेंगलुरू और कोलकाता. वैसे इन शहरों के लोग हैदराबाद से कुछ सबक ले सकते हैं. क्योंकि हैदराबाद के लोगों के अपने सामान भूलने की संभावना सबसे कम बताई गई है.

Advertisement
Uber Annual Lost Found Index
लोग कई अजीबोगरीब सामान उबर कैब में भूल गए. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
9 अप्रैल 2025 (Updated: 9 अप्रैल 2025, 11:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जल्दबाज़ी में चीज़ें भूल जाना आम बात है. बैग, पर्स, चाबियां, चश्मा और इयरफ़ोन जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें लोग अक्सर भूल जाते हैं. लेकिन अब कुछ लोग भूलने की आदत को अगले स्तर तक ले गए हैं. वे व्हीलचेयर, 25 किलो घी, शादी की साड़ी और सोने के बिस्किट तक भूलने लगे हैं. यह जानकारी उबर के हालिया "खोया-पाया इंडेक्स" (Uber Lost & Found Index) से सामने आई है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उबर यूज़र्स कैब में क्या-क्या भूल जाते हैं, किस दिन लोग सबसे ज़्यादा चीज़ें भूलते हैं, कौन सा शहर भूलने में अव्वल है, और लोग कौन-कौन सी अजीबोगरीब चीज़ें कैब में भूल जाते हैं.

Uber's 9th Annual Lost & Found Index

उबर सालाना अपना "खोया-पाया इंडेक्स" जारी करता है. हालिया इंडेक्स नौवां है. इसके मुताबिक, मुंबई सबसे ज़्यादा 'भूलने वाला' शहर साबित हुआ. उसके बाद दिल्ली का नंबर आता है. क्या इसे इन शहरों की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी का नतीजा माना जाए? शायद. खैर, सबसे ज़्यादा भूलने वाले टॉप 5 शहर हैं—मुंबई, दिल्ली एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु और कोलकाता. वैसे इन शहरों के लोग हैदराबाद से कुछ सबक ले सकते हैं, क्योंकि हैदराबाद के लोगों के सामान भूलने की संभावना सबसे कम बताई गई है.

एक और बात—अगली बार जब आप शनिवार को टैक्सी में सवार हों, तो ज़रा सावधान रहें, क्योंकि उबर की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि शनिवार हफ़्ते का सबसे ज़्यादा 'भूलने वाला' दिन होता है. वहीं, शाम का वक़्त सामान भूलने की सबसे अधिक संभावना वाला समय होता है. इसके अलावा, त्योहारों वाले दिन भी भूलने के लिए सबसे ज़्यादा ‘माकूल’ माने जाते हैं, क्योंकि उबर में सबसे ज़्यादा सामान इन्हीं दिनों में छोड़ा जाता है. जैसे—3 अगस्त (शनिवार, शिवरात्रि), 28 सितंबर (शनिवार), और 10 मई (शुक्रवार, अक्षय तृतीया). इन तारीख़ों पर सबसे ज़्यादा सामान उबर में भूला गया.

ये भी पढ़ें- बैंक लूटने के लिए उबर कैब में बैठकर आया, पुलिस ने ऐसे पकड़ा!

कौन से सामान लोग कैब में सबसे ज़्यादा भूल रहे हैं? टॉप 10 की लिस्ट यहां देख लीजिए-

बैकपैक / बैग
इयरफ़ोन / स्पीकर
फ़ोन
बटुआ / पर्स
चश्मा / धूप का चश्मा
चाबियां
कपड़े
लैपटॉप
पानी की बोतल या नॉर्मल बोतल भी
पासपोर्ट

ये ऐसी चीज़ें हैं, जिनका भूला जाना समझ में आता है. लेकिन लोग कैब में ऐसी चीज़ें छोड़कर चले गए, जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. मसलन-

गाय का घी 25 किग्रा
व्हीलचेयर
बांसुरी (बांसुरी)
बालों का विग
गैस बर्नर स्टोव
शादी की साड़ी
सोने का बिस्किट
दूरबीन
अल्टासोनिक कुत्तों के भौंकने से रोकने वाले डिवाइस
हवन कुंड (मिट्टी वाला नहीं, अन्य चीज़ों से बनाई गईं)

उबर इंडिया साउथ एशिया के डायरेक्टर (कंज्यूमर और ग्रोथ) शिव शैलेंद्रन ने भी इस मुद्दे पर बात की है. उन्होंने कहा,

हम सभी उस पल से गुज़रे हैं, जब हमें एहसास हुआ कि हम कैब में अपना कोई प्यारा सामान भूल गए हैं. लेकिन उबर में हमने अपने ऐप में कुछ ही स्टेप्स में खोई हुई चीज़ों को वापस पाना आसान बना दिया है.

बहरहाल, आप अपने सामान का ध्यान रखें. जल्दबाज़ी तो होती ही है. लेकिन बाहर निकलने से पहले एक बार जल्दी से सब कुछ चेक कर लें. ऐसा करके आप अपनी कोई प्यारी चीज़ खोने से बच सकते हैं.

वीडियो: म्याऊं: कैब में जाती हैं तो हो जाएं सावधान, उबर फाइल्स की ये रिपोर्ट दिमाग सन्न कर देगी

Advertisement