The Lallantop
Advertisement

बहन के साथ रिलेशनशिप में आना चाहता था कजिन, उसके बॉयफ्रेंड को मारा, मां-बाप ने शव फ्रीजर में छिपाया

ये मामला अगरतला का है. त्रिपुरा में लव ट्रायंगल के चलते 24 साल के युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में युवती के कजिन भाई को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Tripura Love Triangle: Man Murdered And Body Stored In Ice Cream Freezer, Six Arrested
कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 12:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय के ‘हनीमून मर्डर’ के बाद ऐसा ही एक मामला नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा (Tripura Murder) से सामने आया है. यहां एक शख़्स की लाश को ट्रॉली बैग में भरकर आइसक्रीम फ्रीज़र (Ice Cream Freezer Body) में रखा गया था. पुलिस ने मामला ‘लव ट्रायएंगल’ (Love Triangle Murder) का बताया है. आरोप है कि पीड़ित शख़्स जिस लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, उसके कज़िन ने उसकी हत्या की है. कजिन भी युवती के साथ रिलेशनशिप में आना चाहता था.  पुलिस ने इस मामले में अब छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अगरतला के इंद्रनगर इलाके का है. मृतक का नाम सरीफुल इस्लाम (24) है. वह अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट से जुड़ा एक इलेक्ट्रीशियन था. वह 20 साल की एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था. वहीं मामले में ‘लव ट्रायएंगल’ के तौर पर युवती के कज़िन का नाम सामने आया है. उसका नाम दिबाकर साहा है और वह पेशे से डॉक्टर है. 

पुलिस के मुताबिक, कुछ समय पहले ही लड़की के पिता की मौत हुई थी. आरोपी अक्सर युवती के घर आता-जाता था. पुलिस के मुताबिक वो युवती के साथ रहना चाहता था और उसका शारीरिक शोषण करना चाहता था. लेकिन, उसे पता था कि जब तक उसका बॉयफ्रेंड है, तब तक वह ऐसा नहीं कर सकता. इसलिए उसने युवती के बॉयफ्रेंड को मारने की साज़िश रची.

रिपोर्ट के मुताबिक, सरीफुल इस्लाम के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और युवती के कज़िन भाई को सबसे पहले गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की.

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी (SP) किरण कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर बुधवार 11 जून को सरीफुल इस्लाम का शव फ्रीज़र से निकाला गया. उन्होंने आगे बताया, 

सरीफुल और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच हाल ही में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. दिबाकर को इसकी भनक लग गई. इसके बाद उसने अपनी कज़िन बहन के बॉयफ्रेंड को मारने के लिए प्लानिंग की. 

पुलिस के मुताबिक, इसी कड़ी में आरोपी ने 8 जून को सरीफुल को एक रिश्तेदार के घर बुलाया. यहां मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से उसने सरीफुल की गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को एक ट्रॉली बैग में भर दिया. अगले दिन आरोपी ने अपने माता-पिता को अगरतला बुलाया. उसने उन्हें ट्रॉली बैग अपने साथ ले जाने के लिए कहा. 

एसपी ने कहा, 

उसके माता-पिता एक कार लेकर अगरतला आए. ट्रॉली बैग को अपने साथ ले गए. उन्होंने शव को अपनी दुकान में आइसक्रीम फ्रीज़र में छिपा दिया. 

दूसरी तरफ, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पीड़िता के परिवार को सौंप दिया है. पूरे प्रकरण में कज़िन भाई के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: राजा रघुवंशी और राज कुशवाहा की बहनों के बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement