The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में 25 हजार कमाने से लेकर पाकिस्तान जाकर वीडियो बनाने तक, Jyoti Malhotra कैसे बनी जासूस?

Travel with JO: Jyoti Malhotra के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर डालें तो उनमें Pakistan से जुड़े कई पोस्ट दिख जाएंगे. वो दो बार पाकिस्तान का सफर कर चुकी हैं. ज्योति ने अपने चैनल पर लाहौर के अनारकली बाजार, 'कटासराज मंदिर' और अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के व्लॉग अपलोड किए हैं.

Advertisement
Jyoti Malhotra, Travel with Jo
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (Istagram @travelwithjo1)
pic
मौ. जिशान
17 मई 2025 (Updated: 17 मई 2025, 10:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"दिल्ली में रहकर 20-25 हजार रुपये महीना की नौकरी करती थी." 

ये कहना है यूट्यूब की दुनिया से निकलकर जेल जाने वाली ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा का. ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. Travel with JO नाम से यूट्यूबल चैनल चलाने वाली ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. उत्तर भारत में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद ज्योति को रिमांड पर लिया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति के पाकिस्तान हाई कमीशन (PHC) में लिंक पाए गए. यहां तक कि PHC के एक पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को डिनर पर भी बुलाया था. आरोप है कि दानिश ने ज्योति को अपने साथी अली एहसान और पाकिस्तान के खूफिया अधिकारियों (PIOs) से मिलवाया था.

ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर डालें तो उनमें पाकिस्तान से जुड़े कई पोस्ट दिख जाएंगे. वो दो बार पाकिस्तान का सफर कर चुकी हैं. ज्योति ने अपने चैनल पर लाहौर के अनारकली बाजार, पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू मंदिर 'कटासराज मंदिर', पाकिस्तान की रेल और अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के व्लॉग अपलोड किए हैं.

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती थी. उन्होंने आगे बताया कि ज्योति दिल्ली जाती थी, और उसे 20-25 हजार रुपये तनख्वाह मिलती थी, लेकिन कोविड आने पर हिसार लौट आई.

ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.33 लाख और फेसबुक पेज पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं. अब ज्योति के यूट्यूब चैनल पर नजर मारें तो ये 2011 में बनाया गया है. हालांकि, ओल्डेस्ट सेक्शन में जाकर देखा तो उनका सबसे पुराना वीडियो 5 साल पहले अपलोड हुआ था. इसमें वो मनाली की बर्फबारी का लुत्फ लेती नजर आती हैं. फिलहाल, इस यूट्यूब चैनल पर 3.78 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

शुरुआत में ज्योति ने भारत के अलग-अलग पर्यटन स्थलों के व्लॉग बनाए. इनमें मनाली, मसूरी, चंडीगढ़, जैसलमैर, जयपुर, कश्मीर आदि जैसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस शामिल हैं.

ज्योति के यूट्यूब चैनल की जानकारी के मुताबिक, उनकी पहली विदेश यात्रा थाईलैंड की है. इसके बाद उन्होंने देश-विदेश की अलग-अलग जगह पर जाकर व्लॉग बनाए. उनके वीडियो को काफी पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फॉलोइंग बन गई.

इस बीच उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया. आरोप है कि विदेशी एजेंट्स ने पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाने के लिए उन्हें चुना था. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें अन्य इंडियन व्लॉगर्स के साथ पाकिस्तान हाई कमीशन में हुई मुलाकात का जिक्र करती हैं. इस पोस्ट में वो किसी पार्टी में नजर आ रही हैं.

ज्योति के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3 (जासूसी) और 5 (गुप्त जानकारी बताना) के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज की गई है.

वीडियो: तुर्किए की बड़ी कंपनी पर इंडिया का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान को भाई बताना मंहगा पड़ गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement