कट्टर विरोधी BJP-TMC के नेता साथ में कर रहे थे दारू पार्टी, गिलास सरका कर भागीं महिला
कार थी TMC नेता की. उसमें बीजेपी की नेता भी बैठीं थीं. साथ में शराब के गिलास भी थे.

आए दिन TMC और बीजेपी नेताओं के एक-दूसरे के खिलाफ दिए बयान खबर बनते रहते हैं. कभी-कभी तो लगता है जैसे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे को पीटने को आतुर हैं. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है, जिस पर बंगालवासी खुद भी अचंभित हैं.
घटना आपालचंद जंगल के पास की है. गांव वालों को कुछ शक हुआ जब उन्होंने देखा कि एक प्राइवेट कार काफी देर से वहां खड़ी है. लोग इकट्ठा हुए और कार के अंदर मौजूद लोगों से बाहर निकलने को कहा. लेकिन सब चौंक गए जब कार के अंदर जलपाईगुड़ी ज़िला की BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी को देखा और उनके साथ थे TMC के पंचायत समिति अध्यक्ष पंचानन रॉय.
गाड़ी TMC नेता की ही थी, पार्टी भी उन्हीं की थी. बीजेपी नेता उनकी पार्टी में शरीक होने आई थीं. लेकिन इनकी पार्टी पर गांव वाले गुस्सा गए. उन्होंने कार को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया. इसमें दिखता है कि दीपा अधिकारी कार की पिछली सीट पर बैठी हैं. जैसे ही लोग सवाल करने लगते हैं, वह एक प्लास्टिक के गिलास को सामने की सीट पर सरकाती हुई नजर आती हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि गिलास में शराब थी.
कार में एक और व्यक्ति था जिसे रॉय का ड्राइवर माना जा रहा है. जैसे ही कैमरा उसकी तरफ जाता है, वह तेजी से खिड़की बंद कर लेता है. कुछ देर बाद दीपा अधिकारी कार से बाहर आती हैं और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चली जाती हैं. गांव वालों ने पंचानन रॉय और उनके ड्राइवर को थोड़ी देर तक रोके रखा, बाद उन्हें में छोड़ दिया गया.
बाद में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर वामपंथी दलों की प्रतिक्रिया आना लाज़मी था. उन्होंने इसे "स्थानीय राजनीतिक नेतृत्व का शर्मनाक चेहरा" बताया है.
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपा बनिक अधिकारी ने कहा कि उन्हें "झूठे आरोप में फंसाया गया" है और यह पूरी घटना एक "राजनीतिक साजिश" है. मामले पर TMC और BJP दोनों पार्टियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिए हैं.
वीडियो: भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, TMC में बवाल कट गया