The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • three women die after being hit by train in kamrup assam

रेलवे लाइन पर दो ट्रेनें एकसाथ गुजरीं, पार करने की कोशिश में 3 महिलाओं की कटकर मौत

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ट्रैक पर एकसाथ दो ट्रेनें आ गई थीं. हो सकता है इसी वजह से महिलाएं हड़बड़ा गईं या जल्दी में ट्रैक पार करने की कोशिश की और दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं.

Advertisement
three women die after being hit by train in kamrup assam
असम के कामरूप जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
18 अगस्त 2025 (Published: 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के कामरूप जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. वे रोज की तरह घर से टहलने के लिए निकली थीं. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े सारस्वत कश्यप की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कामरूप जिले से सटे बोको इलाके के बामुनीगांव रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक महिलाओं की पहचान उत्तरा दास (50), रूमी दास (35) और कराबी माली (35) के रूप में हुई है. 18 अगस्त की सुबह चताबारी गांव की ये तीनों महिलाएं घर से वॉक करने निकली थीं. जब वे लेवल क्रॉसिंग पार कर रही थीं तभी हादसा हो गया. 

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ट्रैक पर एकसाथ दो ट्रेनें आ गई थीं. हो सकता है इसी वजह से महिलाएं हड़बड़ा गईं या जल्दी में ट्रैक पार करने की कोशिश की और दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गईं.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में दूसरे एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. ताकि इस घटना के बारे में स्पष्ट पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- STET से पहले TRE-4 परीक्षा कराने का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस ने लाठियों से मारा

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कामाख्या-जोगीघोपा रेलवे लाइन पर ऐसे हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. उन्हें रेल पटरियों पर ना जाने की सलाह दी है.

वीडियो: तत्काल टिकटों पर रेलवे के नए नियम से क्या बड़ा बदलाव होगा जान लीजिए

Advertisement