The Lallantop
Advertisement

तेलंगाना के पूर्व CM पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, एक्टिविस्ट की चाकू मारकर हत्या

तेलंगाना (Telangana) के पूर्व CM के चंद्रशेखर राव ( KCR) के खिलाफ केस करने वाले एक एक्टिविस्ट की हत्या हो गई है. मामला Kaleshwaram Project ढहने से जुड़ा हुआ है. इस मामले में कुछ तत्कालीन मंत्रियों के भी नाम शामिल थे.

Advertisement
K Chandrashekar Rao KCR Nagavelli Rajalingamurthy
तेलंगाना के पूर्व CM चंद्रशेखर राव पर एक एक्टिविस्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. (PTI/India Today)
pic
मौ. जिशान
20 फ़रवरी 2025 (Published: 07:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जिस शख्स ने केस किया था, उसकी हत्या हो गई है. बुधवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने मेडिगड्डा बैराज (Medigadda Barrage) ढहने के मामले में मुख्य शिकायतकर्ता नागवेली राजलिंगमूर्ति की हत्या कर दी गई. राजलिंगमूर्ति 48 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और उन्होंने राजलिंगमूर्ति को चाकू मार दिया.

मामला तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले का है. राजलिंगमूर्ति की हत्या से मेडिगड्डा बैराज ढहने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. अक्टूबर 2023 में यह बैराज ढह गया था. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि मृतक ने इसके लिए पूर्व सीएम KCR और पूर्व मंत्री हरीश राव पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप लगाया था.

भूपलपल्ली पुलिस ने हत्या के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. FIR में नामजद आरोपी संजीव रेनकुंतला, श्रीमंत पिंगिली, कुमार मोरे, कुमार कोथुरी और कोमुराय्या रेनकुंतला हैं. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191 (2), 191 (3), 61 (2), 126 (2) और 103 (2) सहपठित 190 के तहत FIR दर्ज की गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राजलिंगमूर्ति ने अपनी शिकायत में KCR, पूर्व मंत्री हरीश राव, सीनियर सरकारी अधिकारी और मेघा कंस्ट्रक्शन और L&T के हेड को आरोपी बनाया. आरोप था कि इन्होंने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में लापरवाही बरती है. मेडिगड्डा बैराज,  कालेश्वरम प्रोजेक्ट (Kaleshwaram Project) का ही हिस्सा है.

मेडिगड्डा बैराज खंभों के धंसने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. गोदावरी नदी पर 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बने कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के तीन बैराज में से यह पहला था.

राजलिंगमूर्ति की शिकायत पर भूपलपल्ली जिला अदालत ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया था. इस मामले में केसीआर और हरीश राव ने केस खत्म करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा था कि यह उसके अधिकारक्षेत्र में नहीं आता और भूपलपल्ली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया.

राजलिंगमूर्ति शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी बाइक से अंबेडकर चौक से रेड्डी कॉलोनी जा रहे थे. हमलावर तेलंगाना कोल माइन वर्कर्स एसोसिएशन के दफ्तर के पास घात लगाए बैठे थे. तभी उन्होंने राजलिंगमूर्ति पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में राजलिंगमूर्ति बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हत्या की खबर मिलने पर राजलिंगमूर्ति की फैमिली ने तुरंत न्याय देने की मांग की. अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP संपत राव और सर्कल इंस्पेक्टर नरेश ने मौके पर जाकर स्थिति को काबू में किया.

वीडियो: सीएम योगी के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर सपा ने क्या जवाब दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement