The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tej Pratap Yadav called Tejashwi Yadav arjun and krishna to himself after RJD ouster

तेजस्वी यादव 'जयचंद' नहीं, तेज प्रताप के नए बयान ने सब बता दिया

Tej Pratap Yadav ने इससे पहले रविवार सुबह अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के लिए मैसेज लिखा था. अब उन्होंने Tejashwi Yadav के बारे में लिखा है.

Advertisement
tej pratap yadav
तेज प्रताप का नया बयान आया है. (फ़ाइल फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
1 जून 2025 (Updated: 1 जून 2025, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहर निकाले जाने के बाद अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए मैसेज लिखा है. उन्होंने ख़ुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताया है. उन्होंने अपने इस नए बयान में भी ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल किया है.

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालो, तुम कभी अपनी साज़िशों में सफल नही हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन ख़ुद कृष्ण को नहीं. हर साज़िश को जल्द बेनकाब करूंगा.

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी से लालू और राबड़ी देवी का ख़्याल रखने की भी अपील की. लिखा,

बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं. लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी.

तेजस्वी यादव 'जयचंद' नहीं, ये बता दिया

रविवार, 1 जून की सुबह जब तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता के लिए ट्वीट किया था. तो उसमें ‘जयचंद’ शब्द का भी इस्तेमाल किया था. इसके बाद कई लोगों ने कयास लगाए कि वो तेजस्वी यादव को जयचंद कह रहे हैं.

tej pratap tejashvi yadav
आरोप लगाए गए कि तेजस्वी ‘जयचंद’ हैं.

लेकिन अब रविवार दोपहर को तेज प्रताप के अपने छोटे भाई के लिए जो मैसेज लिखा है, उससे साफ हो गया है कि वो जयचंद शब्द का इस्तेमाल किसी और के लिए कर रहे हैं.

tej pratap yadav
तेजस्वी को 'जयचंद' बताने का आरोप लगा.
सुबह किया था ये ट्वीट

इससे पहले, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के लिए मैसेज लिखा था. तेज प्रताप ने दोनों के लिए अपनी निष्ठा और समर्पण जताया. दोनों को अपनी ‘पूरी दुनिया’ बताया. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है. आप मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं, और आपका दिया हर आदेश भी. आप हैं, तो मेरे पास सबकुछ है. मुझे सिर्फ़ आपका विश्वास और प्यार चाहिए. ना कि कुछ और.

तेज प्रताप ने ख़ुद के साथ राजनीति होने का आरोप लगाते हुए आगे कहा,

पापा, आप नहीं होते, तो ना ये पार्टी होती, और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और ख़ुश रहें.

बताते चलें, लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 सालों के लिए निकाल दिया था. RJD प्रमुख ने ये भी कहा कि तेजप्रताप का उनके परिवार से भी कोई संबंध नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप की गतिविधियां गैर जिम्मेदाराना हैं.

वीडियो: नेतानगरी: तेज प्रताप यादव फंसे या फंसाए गए? क्या शशि थरूर पर कांग्रेस कोई कार्रवाई करेगी?

Advertisement