"मैं था मुंबई में, ISI के लिए करता था काम", 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का कबूलनामा
Tahawwur Rana ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद जाकर Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus जैसे स्थानों की रेकी थी. उसने ये भी माना कि 26/11 हमले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किए गए थे.

26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने स्वीकार किया है कि हमले के दिन वह मुंबई में था. राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की पूछताछ में यह कबूल किया है. उसने ये भी स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तानी सेना का एजेंट है.
इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद राणा ने मुंबई क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा के कई ट्रेनिंग सेशन किए थे. उसने ये भी बताया कि लश्कर ए तैयबा सिर्फ आतंकी संगठन नहीं, बल्कि जासूसी नेटवर्क की तरह भी काम करता है.
सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा ने बताया कि मुंबई में इमिग्रेशन सेंटर की स्थापना भी उसकी साजिश का हिस्सा थी. इसके वित्तीय लेन देन को बिजनेस खर्च के तौर पर दिखाया गया था. राणा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि 26/11 हमले के दौरान वह मुंबई में था. और वह आतंकी योजना का हिस्सा था.
तहव्वुर राणा ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे स्थानों की रेकी थी. उसने ये भी माना कि 26/11 हमले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किए गए थे. राणा ने बताया कि खाड़ी युद्ध के समय पाकिस्तानी सेना ने उसे सऊदी अरब भेजा था. इस पूछताछ के बाद अब मुंबई पुलिस राणा को हिरासत में लेने की तैयारी में है.
64 साल का तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के तौर पर काम करता था. इसके बाद वह 1997 में कनाडा चला गया. और वहां से इमिग्रेशन सर्विसेज देने वाले बिजनेसमैन के तौर पर काम शुरू किया.
कनाडा से वह अमेरिका पहुंचा और शिकागो सहित कई लोकेशंस पर फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नाम से कंसल्टेंसी फर्म खोला. अमेरिकी कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, राणा कई बार कनाडा, पाकिस्तान, जर्मनी और इंग्लैंड भी गया था.
ये भी पढ़ें - 'मुंबई पर आतंकी हमला हुआ तो यूपी-बिहार के लोगों ने बचाया', पूर्व नेवी कमांडो ने राज-उद्धव ठाकरे को सुनाया
तहव्वुर राणा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड डेविड हेडली का दोस्त था. राणा को पता था कि हेडली लश्कर ए तैयबा के साथ मिलकर काम कर रहा था. राणा हेडली और उससे जुड़े आतंकियों की मदद कर रहा था.
वीडियो: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर ने पाकिस्तानी आर्मी, ISI और लश्कर पर क्या खुलासे किये?