The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • swatantra dev singh mohd faheem irfan swear on your wife bjp minister to samajwadi party MLA UP Assembly

'अपनी बीवी की कसम खाओ', यूपी विधानसभा में भिड़ गए CM योगी के मंत्री और सपा MLA, मुद्दा था पानी

SP विधायक Mohd Faheem Irfan ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जलशक्ति मंत्री Swatantra Dev Singh ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं.

Advertisement
Swatantra Dev Singh, Mohd Faheem Irfan, Swatantra Dev Singh Mohd Faheem Irfan, UP Assembly, UP Assembly news
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (बाएं) और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (दाएं). (India Today)
pic
कुमार अभिषेक
font-size
Small
Medium
Large
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 08:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. मंगलवार, 12 अगस्त को सदन में प्रश्नकाल के दौरान स्वतंत्र देव सिंह और मोहम्मद फहीम इरफान आमने-सामने आ गए. जैसे ही सपा विधायक ने मंत्री के विभाग में काम ना होने का आरोप लगाया, वैसे ही स्वतंत्र देव नाराज हो गए. फिर तो बात कसम खाने और इस्तीफा देने तक पर आ गई.

इंडिया टुडे से जुड़े कुमार अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आपस में उलझ गए. फहीम इरफान ने आरोप लगाया कि जल-जीवन मिशन के तहत गांवों में आधे-अधूरे काम हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बहुत सारे गांवों में पानी नहीं आ रहा है, यहां-वहां पानी की टंकियां भी गिर रही हैं. फहीम इरफान ने कहा कि जलशक्ति मंत्री ने जो जवाब दिए, वो झूठे हैं.

अब जवाब देने की बारी सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की थी. सपा विधायक के सवाल पर उन्होंने कहा,

"मैं इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खाओ कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंचता. आपके गांव में पानी नहीं पहुंचता, अपनी बीवी की कसम खाकर बोलिए. अभी अपनी बीवी की कसम खाकर बता दीजिए मेरे गांव में पानी नहीं आता."

इसके बाद उन्होंने दावा किया कि अगर फहीम इरफान के गांव में पानी नहीं पहुंचा तो वे इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने सपा विधायक को चुनौती देते हुए कहा,

"मैं गारंटी से कह रहा हूं, आज ही रिजाइन कर दूंगा अगर इनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा होगा तो. मैं गारंटी से कह रहा हूं, बता दें इरफान भाई पानी नहीं पहुंच रहा है तो."

इस पर फहीम इरफान ने भी तपाक से जवाब देते हुए कहा कि वे खास अपने गांव की बात नहीं कर रहे हैं. स्वतंत्र देव को जवाब देते हुए सपा विधायक ने कहा,

"मेरे गांव में आने से पहले मैं कहना चाहता हूं कि माननीय मंत्री जी बीवी की कसम तो ना खाएं, क्योंकि बीवी के पास जाकर बात गड़बड़ हो जाएगी."

फहीम इरफान ने चुनौती दी कि पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां गांव में पानी नहीं आ रहा होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि फहीम इरफान से कहा कि वे अपने गांव मौहम्मद इब्राहीमपुर के प्रधान साजिद को फोन करें. जलशक्ति मंत्री ने कहा कि अपने प्रधान से पूछें कि गांव में पानी पहुंच रहा है या नहीं.

वीडियो: यूपी विधान सभा में विपक्ष का भारी विरोध, सीएम योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद को क्या जवाब दिया?

Advertisement