The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Swami Prasad Maurya attacked in raebareli Supporters Beat Attackers

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाने आए युवक ने मारा हाथ

यूपी के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर दो युवकों ने हमला कर दिया. इनमें से एक ने माला पहनाने के बहाने मौर्य के सिर पर हाथ मार दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने हमलावरों को जमकर पीटा.

Advertisement
Swami Prasad maurya attacked
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
6 अगस्त 2025 (Published: 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर रायबरेली में एक युवक ने हमला कर दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान पीछे से एक युवक उन्हें माला पहनाने के बहाने करीब आया और सिर पर हाथ मारकर भागने की कोशिश की. हालांकि, मौर्या के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी लड़के को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया. 

आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने वाला शख्स करणी सेना से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि, संगठन की ओर से इस पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमले को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘हमला करने वाले लड़के सरकारी गुंडे हैं. करणी सेना के लोग हैं.’

मौर्य ने कहा, 

मैं लखनऊ से फतेहपुर जा रहा था. रास्ते में रायबरेली में रुका था. तभी मिल एरिया थाना इलाके के सारस चौराहे पर लड़कों ने मुझ पर हमला कर दिया.

घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि मौर्य अपने समर्थकों से मिल रहे हैं. इसी दौरान पीछे से एक लड़का माला लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर बढ़ता है. माला पहनाकर उनके सिर पर हाथ मार देता है और भागने की कोशिश करता है. लेकिन, मौर्य के समर्थक उसे दौड़ाकर पकड़ लेते हैं. इसके बाद कुछ देर तक उसे जमकर पीटते हैं. मौके पर मौजूद पुलिस लड़के को उनके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन समर्थक उसे पीटते रहते हैं. हमलावर के साथ आए उसके साथी को भी भीड़ बहुत मारती है.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. 

विवादित बयानों से रहे चर्चा में

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. समाजवादी पार्टी में रहते हुए उन्होंने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर बवाल मचा दिया था. उन्होंने मानस की चौपाई 'ढोल-गंवार शूद्र पशु नारी' पर सवाल उठाए थे. इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी.  

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement