The Lallantop
Advertisement

सौरव गांगुली की बेटी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, अंदर मौजूद थीं सना, ड्राइवर गिरफ्तार

Kolkata में सौरव गांगुली की बेटी Sana Ganguly की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार (Hit by Truck) दी. इस दौरान सना कार में मौजूद थीं. घटना डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौरास्ता इलाके में हुई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Sourav Ganguly Daughter’s Car Hit by truck
सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की मर्सिडीज को टक्कर. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
3 जनवरी 2025 (Updated: 3 जनवरी 2025, 12:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की मर्सिडीज को एक ट्रक ने टक्कर मार दी (Sourav Ganguly Daughter Accident). घटना 3 दिसंबर की देर शाम कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर हुई. उस वक्त सना कार में मौजूद थीं और कार को उनका ड्राइवर चला रहा था. टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, हालांकि उसे पकड़ लिया गया है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौरास्ता इलाके में हुई. शुक्रवार, 3 जनवरी की शाम सना गांगुली अपनी मर्सिडीज बेंज कार से निकलीं, जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था. वह घर से बाहर जा रही थीं, तभी रैचक रूट पर एक एक्सप्रेस ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

रिपोर्ट के मुताबिक टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सना और उनके ड्राइवर ने ट्रक का पीछा किया और सखेर बाजार इलाके के पास उसे रोक लिया. इसके बाद सना ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें - सचिन, विराट और धोनी से कैसे अलग हैं गांगुली? खुद ही मजेदार जवाब दिया है

जानकारी मिलने पर बेहाला पुलिस स्टेशन की टीम वहां पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घटना में सना की मर्सिडीज बेंज कार को मामूली नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची.

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, सौरव गांगुली या उनकी ओर से अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. मामले की जांच अभी चल रही है.

वीडियो: इंदौर के लिटचौक सीजन 4 में पहुंचा लल्लनटॉप, गांधी हॉल में क्या मिला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement