The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SIR protest Minta Devi from Bihar scolded Priyanka Gandhi for wearing t shirt with her photo

'124 साल' की मिंता देवी भड़क उठीं, कांग्रेस, चुनाव आयोग, सरकार सबको सुना डाला

मिंता देवी बिहार के सीवान जिले के अरजानीपुर गांव की रहने वाली हैं. उनकी तस्वीर कांग्रेस सांसदों की टीशर्ट पर इसलिए थी क्योंकि वोटर्स लिस्ट के रिवीजन में चुनाव आयोग ने उनकी उम्र गलती से ‘124 साल’ दर्ज की है. कांग्रेस ने आयोग की इस गलती को SIR के विरोध का हथियार बना लिया.

Advertisement
Minta Devi Priyanka gandhi
मिंता देवी ने प्रियंका की टीशर्ट पर नाराजगी जताई है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 11:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम सांसद मंगलवार 12 अगस्त को जब संसद पहुंचे तो हर किसी की नजरें उन पर थीं. इस आकर्षण की वजह एक टीशर्ट थी, जो कांग्रेसी सांसदों ने बिहार में वोटर्स लिस्ट के स्पेशल इंटेंस रिवीजन के खिलाफ प्रोटेस्ट में पहन रखी थी. इस टीशर्ट पर एक महिला की तस्वीर बनी थी और उसका नाम भी नीचे लिखा था-'मिंता देवी.' 

मिंता देवी बिहार के सीवान जिले के अरजानीपुर गांव की रहने वाली हैं. उनकी तस्वीर कांग्रेस सांसदों की टीशर्ट पर इसलिए थी क्योंकि वोटर्स लिस्ट के रिवीजन में चुनाव आयोग ने उनकी उम्र गलती से ‘124 साल’ दर्ज की है. कांग्रेस ने आयोग की इस गलती को SIR के विरोध का हथियार बना लिया.

इतना तक तो ठीक था, लेकिन जिस मिंता देवी की तस्वीर कांग्रेसियों की टीशर्ट पर थी, उन्हें कांग्रेस का ये अंदाज पसंद नहीं आया. 

न्यूज एजेंसी ANI ने सीवान की रहने वाली मिंता देवी को जब बताया कि प्रियंका गांधी उनकी फोटो अपनी टीशर्ट पर लगाकर संसद पहुंची थीं तो वह भड़क गईं. उन्होंने प्रियंका से लेकर राहुल गांधी तक सबको खूब सुनाया. 

मिंता देवी ने कहा, “प्रियंका गांधी या राहुल गांधी कौन होते हैं जो मेरी फोटो लगाकर टीशर्ट पहनें? कारण क्या है? उनको ये अधिकार दिया किसने? मेरी उम्र के लिए वो इतना शुभचिंतक क्यों बने हैं? वो मेरे कौन हैं?”

ये सारे सवाल दागते हुए उन्होंने कांग्रेस को ये सब करने से साफ मना किया और कहा कि उनकी उम्र को लेकर वोटर्स लिस्ट में जो गलती हुई है, उसकी जिम्मेदार वह नहीं हैं. उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि 15.07.1990 है, जो वोटर्स कार्ड में '15.07.1900' हो गई है. मिंता देवी ने कहा कि इसमें उनकी गलती क्या है?

आक्रोशित अंदाज में उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि जिस किसी से भी ये गलती हुई है, वही इसे सही करेगा. वह इसे सही करने के लिए अपनी तरफ से कुछ नहीं करेंगी. 

इतना सब कहने के बाद सरकार पर तंज कसते हुए मिंता देवी ने कहा,

मुझे दो दिन पहले पता चला कि मैं 124 साल की हो गई हूं. जब सरकार की नजर में 124 साल की हो ही गई हूं कि तो वो मेरा बुड्ढा पेंशन क्यों नहीं दे रहे हैं? चाहे जो भी सरकारी योजना आ रही है, वो मुझे क्यों नहीं दे रहे हैं?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिंता देवी ने कहा कि प्रियंका गांधी के टीशर्ट-प्रोटेस्ट की वजह से उन्हें लगातार मीडियाकर्मियों के फोन आ रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. 

दरअसल, बिहार में चुनाव से पहले वोटर्स लिस्ट का गहन रिवीजन चल रहा है. इस क्रम में दस्तावेजों के साथ चुनाव आयोग ने मतदाताओं से फॉर्म भरने को कहा था. मिंता देवी ने भी ये फॉर्म भरा था. लेकिन जब ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट सामने आई तो उसमें उनकी उम्र 124 साल दर्ज थी. उनकी जन्मतिथि 1990 की जगह 1900 हो गई थी. 

इसकी वजह से विपक्ष को आयोग पर निशाना साधने के लिए एक बहाना मिल गया. उसने मिंता देवी की तस्वीर लगी टीशर्ट पहनकर संसद में प्रदर्शन किया था.     

वीडियो: रजनीकांत की ‘कुली’ ने अडवांस बुकिंग में रचा इतिहास, तोड़े 2025 की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड

Advertisement