The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sikar police team attacked gone to arrest miscreant 11 police officials injured

बदमाश को पकड़ने गए पुलिसवालों पर हमला, दो थाना प्रमुखों समेत 11 पुलिसकर्मी घायल, तीन गाड़ियां भी तोड़ दीं

Sikar police team attacked: मामला अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़टकनेत का है. SP भुवन भूषण यादव का कहना है कि बदमाश महिपाल पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उसी को पकड़ने गई थी.

Advertisement
sikar police team attacked
बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियां भी तोड़ डालीं. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हिमांशु शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
2 अप्रैल 2025 (Published: 12:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के सीकर ज़िले में एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया है (Sikar Police Team Attacked). इस हमले में दो थाना प्रमुखों (SHO) समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियां भी तोड़ दीं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिनमें पुलिस की टूटी हुई गाड़ियां और पुलिसकर्मियों के शरीर में लगे गंभीर चोट देखे जा सकते हैं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, मामला अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़टकनेत का है. SP भुवन भूषण यादव का कहना है कि महिपाल पर कई मामले दर्ज हैं.

सूचना मिलने पर अजीतगढ थाने की पुलिस 1 अप्रैल की रात उसे पकड़ने गई थी. इस दौरान उसके परिवार में शादी समारोह चल रहा था. ऐसे में वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसवालों को ही बंधक बना लिया. उनके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद अजीतगढ SHO मुकेश सेपट पुलिसकर्मियों के साथ मौक़े पर गए. जहां बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया.

बाद में खंडेला के SHO इंद्र प्रकाश भी मौक़े पर गए. उनके साथ भी मारपीट की गई और उनकी टीम की गाड़ियां तोड़ दी गईं. इसके बाद, ख़ुद ज़िले के SP भुवन भूषण यादव भी पहुंचे. पुलिस ने रातभर दबिश दी. आख़िरकार भारी मशक्कत के बाद एक दर्जन से ज़्यादा बदमाशों पर काबू पाया जा सका और उन्हें गिरफ़्तार किया गया.

ये भी पढ़ें - बिहार में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया गया

घटना के बाद इलाक़े को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. क़रीब आधा दर्जन थानों की पुलिस और राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) की टुकड़ियां मौक़े पर पहुंची थीं. अभी भी भारी संख्या में पुलिसबल वहां तैनात हैं. पुलिस अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक़, अजीतगढ़ के SHO मुकेश सेपट, खंडेला SHO इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, 3 पुलिस गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र: गुरुद्वारे से जूलुस निकालने की इजाजत देने से मना किया, तो लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया

Advertisement