The Lallantop
Advertisement

“कपड़े उतरवाए, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पेस्ट डाला” हिरासत में टॉर्चर करने वाला SHO गिरफ्तार

Palwal SHO Arrested For Torture: मामला बीते साल दिसंबर का है. चौकी और थाने में लगे CCTV फुटेज और जांच करने के बाद आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद रेवाड़ी रेंज के IG ने 16 अप्रैल को शर्मा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
SHO Palwal Arrested for torture A Person In Custody
आरोपी थाना प्रभारी को जेल भेज दिया गया है. (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
22 अप्रैल 2025 (Published: 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं. नाम है राधेश्याम शर्मा. हरियाणा के पलवल सिटी थाना संभालते थे यानी SHO थे. आरोप है कि उन्होंने हिरासत में लिए एक शख़्स के साथ बर्बता की. उसे बेरहमी से पीटा और टॉर्चर किया. अब खुद के ही महकमे ने उन्हें गिरफ्तार किया है. शनिवार, 19 अप्रैल को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मामला बीते साल दिसंबर का है. राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले आबिद ने तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया कि 

एक फर्ज़ी मामले में पुलिस मुझे भवनकुंड पुलिस चौकी और फिर पलवल सिटी पुलिस स्टेशन ले गई. यहां SHO राधेश्याम शर्मा मुझे टॉयलेट में ले गए, मेरी पैंट उतारी, मेरे हाथ-पैर बांध दिए. मुझे बेरहमी से पीटा. मुझे हरी मिर्च का पेस्ट पिलाया. उसी पेस्ट को को मेरे प्राइवेट पार्ट में भी डाला.

चार महीने बाद सिटी पुलिस स्टेशन ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. चौकी और थाने में लगे CCTV फुटेज और जांच करने के बाद आरोपों को सही पाया गया. इसके बाद रेवाड़ी रेंज के IG ने 16 अप्रैल को शर्मा को सस्पेंड कर दिया. शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी से कहा, “SHO के खिलाफ आरोप साबित होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.” हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जिसमें शर्मा का नाम आया हो. इससे पहले साइबर फ्रॉड के एक मामले में तीन आरोपियों ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में डिपार्टमेंटल जांच अभी भी पेंडिंग है.

क्या था मामला

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित आबिद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मालिश करने का काम करता है. 5 दिसंबर 2024 को अपने दोस्त करीम खान के साथ पलवल आया था. पलवल में रामबीर नाम का एक शख़्स उसके पाया आया. उसके पिता को लकवा था और वह अपने पिता की मालिश करवाना चाहता था. इसके लिए उसने आबिद को 12 हज़ार रुपये देने को कहा था. लेकिन मालिश के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस आबिद को चौकी ले गई जहां कथित तौर पर पूर्व SHO राधेश्याम ने उनके साथ गलत हरकत की. 

गौ तस्करी कनेक्शन

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राइट विंग संगठनों राधेश्याम के समर्थन में आए हैं. संगठनों ने पूर्व SHO के पक्ष में विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है. साथ ही नए सिरे से जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि गौ तस्करों ने उन्हें फंसाया है.

वीडियो: पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement