यूपी में पुलिसवालों ने गड्ढा खोदकर बीफ दबा दिया, SHO समेत 10 सस्पेंड
SSP ने बताया कि जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जांच में पाया गया कि उन्होंने बीफ तस्करी के मामले को छिपाने के प्रयास में जब्त मांस को दफना दिया था और कार को छिपा दिया था.

यूपी के मुरादाबाद में बीफ ले जा रही कार से जुड़े मामले में मिलीभगत की कोशिश पुलिस पर भारी पड़ गई. पूरा खेल खुला तो SHO समेत 10 पुलिसकर्मियों (SHO among 10 cops suspended in UP) को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिसवालों पर आरोप है कि उन्होंने तस्करों को बचाने के लिए न सिर्फ जांच में लापरवाही बरती, बल्कि सबूतों को भी नष्ट करने की कोशिश की.
मामला 1 सितंबर की देर रात का है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक UP-112 की टीम ने पाकबड़ा थाने के पास उमरी सब्जीपुर जंगल में एक संदिग्ध होंडा सिटी रोकी. गाड़ी की डिक्की खोली तो उसमें बीफ मिला. अब इस पूरे मामले की जानकारी तुरंत अफसरों को दी जानी चाहिए थी. लेकिन यहीं हुआ बड़ा खेल. आरोप है कि पुलिसवालों ने वहीं गड्ढा खोदा और बीफ दबा दिया. यही नहीं उन्होंने कार को दूसरी जगह ले जाकर छिपा दिया. ऊपर से तस्करों के साथ डील करने की भी कोशिश की गई.
पाकबड़ा के नए SHO सतेंद्र सिंह ने 3 सितंबर को थाने का कार्यभार संभाला. सतेंद्र ने कहा,
"मामले को अधिकारियों को बताने के बजाय, पुलिसकर्मियों ने जब्त मांस को दफनाने के लिए कथित तौर पर एक गड्ढा खोदा और कार को दूसरी जगह ले गए."
SSP सतपाल अंटिल तक मामला पहुंचा, तो उन्होंने जांच बिठाई. SSP ने बताया कि जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जांच में पाया गया कि उन्होंने बीफ तस्करी के मामले को छिपाने के प्रयास में जब्त मांस को दफना दिया था और कार को छिपा दिया था. SSP ने आगे बताया,
"2 सितंबर की दोपहर हमें सूचना मिली कि मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गोमांस ले जा रहे एक वाहन को रोकने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले की गंभीरता को देखते हुए और पूर्व निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, हमने मामले की जांच के लिए एक SOG टीम का गठन किया. जांच कर रही टीम ने पुष्टि की है कि आरोपी पुलिसकर्मी मामले में उचित कार्रवाई करने में विफल रहे. उन्होंने इसके बजाय मामले को दबाने की कोशिश की."
मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पुलिस अधिकारी (दंड एवं अपील) नियमावली, 1991 के नियम 17(1)(ए) के प्रावधानों के तहत घोर लापरवाही, मनमानी और अपने कर्तव्यों के पालन ना करने के गंभीर आरोप में निलंबित किया गया है.
कौन-कौन सस्पेंड हुआ?सस्पेंड हुए लोगों में पाकबड़ा SHO मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अनिल कुमार, सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह और तसलीम, हेड कांस्टेबल बंसेत कुमार, धीरेंद्र कसाना, कांस्टेबल मोहित, मनीष, राहुल और ड्राइवर सोनू सैनी शामिल हैं.
SHO सतेंद्र सिंह ने कहा,
"हमने उत्तर प्रदेश गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इन लोगों की पहचान हो गई है, लेकिन हम जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे."
उन्होंने आगे बताया कि गोमांस गजरौला से कुंदरकी ले जाया जा रहा था. वहीं, एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही और मिलीभगत बर्दाश्त नहीं होगी. तस्कर जल्द गिरफ्तार होंगे.
वीडियो: फेक IAS बनकर ब्ला-ब्ला कार ऐप से यात्रियों को लूटने वाला आरोपी कैसे पकड़ा गया?