The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Sangli Murder Radhika Ingle Kills Husband Weeks After Wedding Claims She Couldnot Bear Intimacy

27 साल की महिला की 54 साल के शख्स से शादी हुई, महीनेभर में हत्या कर दी

पुलिस ने बताया कि 10 जून की रात 11 से 12 बजे के करीब, राधिका ने अनिल के सिर और हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किया. इससे मौके पर ही अनिल की मौत हो गई.

Advertisement
Sangli Murder
कुपवाड़ पुलिस स्टेशन. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 01:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के सांगली में शादी के कुछ दिन बाद ही 27 साल की पत्नी ने अपने 54 साल के पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. आरोपी महिला का नाम राधिका बालकृष्ण इंगले बताया जा रहा है. बीते मई महीने में ही उसकी शादी अनिल तानाजी लोखंडे से हुई थी. पुलिस ने राधिका को हिरासत में ले लिया है. उसके मुताबिक राधिका ने बताया कि वो मृतक पति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी, इसलिए ये मर्डर किया.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रबोधिनी शिवाजीराव की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक अनिल कुपवाड़ की एकता कॉलोनी में रहते थे. कैंसर के कारण उनकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी. उनकी दोनों बेटियों की शादी के बाद से वे अकेले रहते थे. बीते कुछ समय से अनिल पेट की बीमारी से भी पीडि़त थे. उनके स्वास्थ को देखते हुए परिजनों ने उनकी शादी राधिका बालकृष्ण इंगले से करा दी. राधिका सतारा के वादी गांव की रहने वाली है.

पुलिस ने बताया कि राधिका भी अपनी मां के साथ अकेले रहती थी. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होेने के चलते उसकी शादी अनिल से करा दी गई. 17 मई को अनिल और राधिका की शादी हुई. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद राधिका ने अनिल का मर्डर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि 10 जून की रात 11 से 12 बजे के करीब, राधिका ने अनिल के सिर और हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किया. इससे मौके पर ही अनिल की मौत हो गई. घटना के बाद राधिका ने रिश्तेदारों को बताया कि उसने अनिल को मार डाला है. रिश्तेदारों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद कुपवाड़ औद्योगिक एस्टेट पुलिस ने राधिका को हिरासत में ले लिया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, राधिका ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि किसी मेडिकल कंडीशन के चलते वो मां नहीं बन सकती थी. उसने कथित तौर पर ये भी बताया कि उसे शारीरिक संबंध बनाने से झिझक थी. अनिल उससे संबंध बनाने की कोशिश करता था, लेकिन वो कोई बहाना बनाकर इनकार कर देती.

रिपोर्ट के मुताबिक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर दीपक भांडवलकर ने बताया, “राधिका को डर था कि अब वो वह शारीरिक संबंधों से बच नहीं बना पाएगी, इस कारण उसने हत्या करने का फैसला किया.”

हालांकि पुलिस ने बताया कि ये आरोपी के बयान हैं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. राधिका को शुक्रवार 13 जून को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

वीडियो: प्लेन क्रैश के वक्त क्या हुआ? सामने आया हादसे का पहला वीडियो

Advertisement