The Lallantop
Advertisement

'सैम बहादुर' सच्चाई के कितने करीब? फील्ड मार्शल की बेटी को बस एक शिकायत

साल 2023 में सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था, वहीं विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया. इसी फिल्म पर बात करते हुए माया ने बताया, "हमने फिल्म को तीन बार देखा. हमें फिल्म के प्रीमियर में आमंत्रित किया गया था, जो हमारे लिए सम्मान की बात थी.”

Advertisement
Sam Manekshaw’s Daughter Maja on Sam Bahadur Film
बाई ओर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, वहीं दाई ओर उनकी बेटी माया दारुवाला. (क्रेडिट - लल्लनटॉप + इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
8 जुलाई 2025 (Updated: 9 जुलाई 2025, 08:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की छोटी बेटी माया दारूवाला लल्लनटॉप के शो ‘बैठकी’ में आईं. इस बातचीत में उन्होंने सैम मानेकशॉ से जुड़े कई किस्सों को साझा किया. साथ ही उनकी बायोपिक पर भी बात की. माया ने फिल्म को तथ्यात्मक रूप से तो सटीक बताया, लेकिन परिवार के साथ उनके संबंधों को पूरी तरह से दिखाने को लेकर कमी महसूस की.

साल 2023 में सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था, वहीं विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया. इसी फिल्म पर बात करते हुए माया ने बताया, "हमने फिल्म को तीन बार देखा. हमें फिल्म के प्रीमियर में आमंत्रित किया गया था, जो हमारे लिए सम्मान की बात थी.”

फिल्म की सटीकता पर बात करते हुए माया ने बताया, "फिल्म पूरी तरह से सच्चाई के करीब है. सभी तारीखें, उनकी यूनिफॉर्म, रेजीमेंट और पद चिह्न एकदम सही दिखाए गए. विक्की कौशल ने जिस तरह से उनके हावभाव और व्यक्तित्व को निभाया, यह साफ झलकता है कि उन्होंने सैम पर खूब मेहनत की थी.”

साथ ही डायरेक्टर मेघना पर बात करते हुए कहा, “वो अच्छी डायरेक्टर हैं. उनके पिछले काम जैसे 'राजी' को देखकर समझ आता है कि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की थी. हमें उनसे कोई शिकायत नहीं."

हालांकि माया ने फिल्म में परिवार की भूमिका पर असहमति जताते हुए कहा, “सैम के करीबी और सहकर्मियों ने पाया कि उनके फैमिली के रोल को उस तरीके से नहीं दिखाया गया, लेकिन ढाई घंटे की फिल्म में इतना कुछ दिखाना संभव नहीं. फिल्म मुख्य रूप से बांग्लादेश, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से उनके रिश्ते और मेनन एपिसोड के ऊपर फोकस थी.”

उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला हमारे दोस्त हैं. हमें भरोसा था कि वो सैम के किरदार को ग्लैमराइज या बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करेंगे. उनकी टीम ने दो-तीन बार हमसे स्क्रिप्ट भी साझा की और हमने उन्हें सुझाव दिए. उन्होंने अपनी मां के किरदार पर अफसोस जताते हुए कहा, “हमारे हिसाब से उनके फैमिली के साथ रिश्ते थे, खासकर मेरी मां की भूमिका को फिल्म में ज्यादा नहीं दिखाया गया. मेरी मां एक बहुत मजबूत महिला थीं. उन्होंने पापा को हमेशा ‘ग्राउंडेड’ रखा. जब कोई इतना मशहूर हो जाता है, तो उसका ईगो काफी बढ़ जाता है. ऐसे में सच और झूठ में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन मेरी मां, मेरी बहन और मैंने, हम सभी ने उन्हें वास्तविकता से जोड़े रखा.”

हालांकि बातचीत के आखिर में माया ने कहा कि अगर सैम मानेकशॉ पर कोई दूसरी फिल्म बने तो शायद उनके व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को भी दिखाया जा सकेगा.

वीडियो: धुआं ही धुआं...Dhurandhar के टीजर पर लोगों ने क्यों लगाए गंभीर आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement