The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Salim arrested hi fired at CO Anuj Chaudhary in Sambhal violence

संभल हिंसा: CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोपी सलीम अरेस्ट, दिल्ली में छिपा था

Sambhal Violence update: संभल में हुई हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोपी पकड़ा गया है. सलीम दिल्ली के सीलमपुर में छिपा था.

Advertisement
Salim arrested fired at CO Anuj Chaudhary in Sambhal violence
CO पर गोली चलाने का आरोपी सलीम गिरफ्तार. (तस्वीर-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 जनवरी 2025 (Updated: 5 जनवरी 2025, 10:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोपी पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान सलीम के रूप में हुई है. हिंसा के बाद से ही वह दिल्ली के सीलमपुर में छिपा था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बंदूक, 5 जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है.

आरोपी सलीम संभल के नाला मोहल्ले का रहने वाला है. हिंसा के बाद से वह फरार था. पुलिस उसकी एक महीने से तलाश कर रही थी. हिंसा के दिन सलीम ने पुलिस से कारतूस भी लूटे थे. आजतक से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलीम पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या के प्रयास, लूट और गौकशी जैसे मामले शामिल हैं. सलीम की पहचान हिंसा के दौरान CCTV में कैद फुटेज के आधार पर की गई थी.

CO
CO अनुज चौधरी

ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि सलीम के पास से 12 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में छिपा हुआ था. वह कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश कर रहा था. श्रीशचंद्र ने बताया कि सलीम पर पहले से ही 7 मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली में कुछ और आरोपियों के छिपे होने का इनपुट मिला है. इनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या हुआ था?

24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक टीम पहुंची. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने इलाके को खाली कराने का प्रयास किया, तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद भीड़ और संभल पुलिस के बीच झड़प हो गई.

कुछ स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी हुईं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. मामले की गंभीरता को देखते हुए संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया. इस हिंसा में 25 पुलिसकर्मी घायल हुए. 4 युवकों की जान गई. हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी और ASP के PRO के पैरों में भी गोली लगी थी.

वीडियो: संभल में ASI की टीम, 19 कुओं का भी सर्वे हुआ

Advertisement