The Lallantop
Advertisement

फ्लाइट में सीट पर बैठ नहीं रहा था यात्री, एयर होस्टेस ने पकड़कर सीट से बांध दिया!

रायनएयर की एक फ्लाइट इंग्लैंड के मैनचेस्टर से रोड्स जा रही थी. तभी फ्लाइट के टेकऑफ करते समय एक पैसेंजर ने हंगामा शुरू कर दिया. तब एयरहोस्टेस ने उसे पकड़कर सीट से बांध दिया.

Advertisement
ryanair flight passenger tied to seat by airhostess after mid air drama
फ्लाइट में एयरहोस्टेस को एक पैसेंजर को जबरन सीट पर बांधने के लिए मजबूर होना पड़ा. (तस्वीर-AP)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
12 अप्रैल 2025 (Updated: 12 अप्रैल 2025, 09:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आयरलैंड की एयरलाइन्स रायनएयर की एक फ्लाइट में एयरहोस्टेस को एक पैसेंजर को जबरन सीट पर बांधने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोप है कि यात्री को फ्लाइट में शराब पीने से मना किया गया था लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. फ्लाइट कर्मचारियों ने उसके पास से शराब की दो बोतलें जब्त कर लीं. इस बात से नाराज पैसेंजर ने फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान अपनी सीट पर बैठने से मना कर दिया. और लगातार एयर होस्टेस और केबिन क्रू पर चिल्लाने लगा. इसके बाद मजबूरन एयरहोस्टेस को उसे सीट पर बांधना पड़ा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 3 अप्रैल की है. रायनएयर की एक फ्लाइट इंग्लैंड के मैनचेस्टर से रोड्स जा रही थी. फ्लाइट के लैंडिग से ठीक पहले एक पैसेंजर ने हंगामा शुरू कर दिया. वह अपनी सीट पर बैठने से इंकार करने लगा. इससे फ्लाइट को लैंड कराने की प्रक्रिया रोकनी पड़ी. इस दौरान फ्लाइट हवा में ही कई बार चक्कर लगाता रहा. रिपोर्ट के मुताबिक तब एयर होस्टेस और अन्य केबिन क्रू को उस पैसेंजर को जबरन सीट से बांधना पड़ा. तब जाकर फ्लाइट की लैंडिंग हो पाई. लैंडिंग के बाद रोड्स पुलिस को बुलाकर उस व्यक्ति को विमान से उतारा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें स्टाफ और अन्य यात्री उस व्यक्ति के पास खड़े हैं. वहीं एक क्रू मेंबर उसे बैठ जाने की सलाह दे रहा है. विमान स्टाफ यह चेतावनी देता दिख रहा है कि शराब पीते हुए पकड़े गए किसी भी व्यक्ति को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

फ्लाइट में मौजूद एक महिला यात्री ने बताया कि 

केबिन क्रू मेरे और मेरे साथी के पास आया. इस दौरान उसने पूछा कि क्या हम दोनों एक साथ यात्रा कर रहे हैं. फिर पूछा कि क्या हम अलग हो सकते हैं? क्योंकि एक छोटी लड़की को अपने पिता के साथ विमान के दूसरे हिस्से में जाना था. पिछले हिस्से में एक आदमी उन्हें जाने नहीं दे रहा था.तभी पता चला कि एक यात्री फ्लाइट में उपद्रव कर रहा है. वहीं एयर होस्टेस और अन्य लोग दो अतिरिक्त सीटबेल्ट से उसे सीट पर बांधने की कोशिश कर रहे थे. 

इस दौरान वह सीट से उठने की कोशिश कर रहा था. महिला ने बताया कि सभी पर वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था.

वीडियो: फ्लाइट में बम की धमकी कौन दे रहा, अब राज खुलेगा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement