The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • RSS New Headquarter in Delhi Built at 150 Crore With 3 Towers and 300 Rooms

BJP मुख्यालय से भी बड़ा है RSS का नया ऑफिस, 150 करोड़ रुपये की लागत, इतने पैसे आए कहां से?

RSS New Office in Delhi: पिछले आठ सालों से RSS झंडेवाला स्थित उदासीन आश्रम से काम रहा था, जिसे किराए पर लिया गया था. नया ऑफिस पिछले साल सितंबर में बनकर तैयार हो गया था.

Advertisement
RSS New Office
RSS का नया हेडक्वार्टर. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
13 फ़रवरी 2025 (Published: 08:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के झंडेवाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय (RSS Delhi Headquarter) बनकर तैयार है. इसे केशव कुंज का नाम दिया गया है. 5 लाख स्क्वायर फीट में फैले इस कार्यालय में तीन 12 मंजिला टावर हैं. यहां 270 कारों के लिए पार्किंग की जगह और 1300 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता वाले तीन अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हैं. इसके अलावा यहां क्यूबिकल वाली लाइब्रेरी, पांच बेड का अस्पताल, लॉन और हनुमान मंदिर की व्यवस्था है. 

हनुमान मंदिर में बिजली से चलने वाले दिये लगाए गए हैं. 12 फरवरी को RSS पूरी तरह से इस नए ऑफिस में शिफ्ट हो गया है. केशव कुंज को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आकार के मामले में ये दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय से भी बड़ा है. 

ये भी पढ़ें: 'मणिपुर में संघ के लोग शांति ला रहे... ' मोहन भागवत ने बताया RSS वाले वहां क्या-क्या कर रहे हैं

पैसै कहां से आए?

संघ के एक पदाधिकारी के अनुसार, केशव कुंज पूरी तरह से RSS कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों के दान से बना है. पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय को बनाने के लिए 75 हजार लोगों ने 5 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का दान दिया है. 

इसे डिजाइन करने का काम गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे को मिला था. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि दवे गुजरात सरकार की परियोजनाओं से जुड़े रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में दिल्ली स्थित बिल्डर ‘ऑस्पिशियस कंस्ट्रक्शन’ जुड़ा है जो राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर मॉल, व्यावसायिक परिसर और पार्किंग एरिया बनाता है. ये फर्म पहले भी संघ से जुड़े बिल्डिंग्स के निर्माण में शामिल रहा है. जैसे कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) का ‘धर्म यात्रा महासंघ भवन’, और रोहिणी में ‘श्री जगन्नाथ सेवा संघ भवन’ और अशोक विहार में ‘सनातन भवन’ जैसी अन्य हिंदू धार्मिक संरचनाएं.

RSS का पुराना ऑफिस कैसा था?

पिछले आठ सालों से RSS झंडेवाला स्थित उदासीन आश्रम से काम रहा था, जिसे किराए पर लिया गया था. नया ऑफिस पिछले साल सितंबर में बनकर तैयार हो गया था. और संघ धीरे-धीरे इसमें शिफ्ट भी करने लगा था. अब उदासीन आश्रम को पूरी तरह खाली कर दिया गया है. हालांकि, केशव कुंज के कुछ हिस्सों में अब भी इंटिरियर का काम चल रहा है.

RSS के अनुसार, दिल्ली तीसरा स्थान था जहां RSS ने नागपुर और मध्य प्रदेश के बाद अपना कार्यालय स्थापित किया था. केशव कुंज के तीन नए टावरों के नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं. साधना में RSS के सभी कार्यालय हैं जबकि प्रेरणा और अर्चना आवासीय परिसर हैं.

ये भी पढ़ें: RSS मोदी सरकार से कितना नाराज है? इसके लिए वाजपेयी से संघ का 'मनमुटाव' जानना बहुत ज़रूरी है

केशव कुंज में मेस और कैंटीन की सुविधा भी है. साधना टॉवर की 10वीं मंजिल पर केशव पुस्तकालय है. 25 लोगों की बैठने की क्षमता और शोध के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्यूबिकल्स के साथ, ये उन लोगों के लिए खुला है जो संघ परिवार पर शोध करना चाहते हैं. इस इमारत में RSS का दिल्ली प्रांत कार्यालय और सुरुचि प्रकाशन के कार्यालय भी होंगे, जो संघ पर किताबें प्रकाशित करता है.

वीडियो: राहुल गांधी ने रैली में कहा, 'BJP और RSS संविधान के खिलाफ हैं'

Advertisement