The Lallantop
Advertisement

गली में कुत्ता भौंकता था, रिटायर्ड सरकारी इंजीनियर ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी

कुत्ता उसी गली में रहता था जहां रिटायर्ड इंजीनियर का घर है. कुत्ता भौंकता था, जिससे आरोपी नाराज़ था.

Advertisement
retired engineer shoots dog in bijnor caught on cctv arrested by police
बिजनौर में कुत्ते के भौंकने से नाराज रिटायर्ड इंजीनियर ने गोली मारकर हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
4 जुलाई 2025 (Updated: 4 जुलाई 2025, 12:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कुत्ते के भौंकने पर रिटायर्ड इंजीनियर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोप है कि कुत्ता, रिटायर्ड इंजीनियर के घर के सामने गली में रहता था. वह आरोपी को देखकर भौंकता था, इसी बात ने नाराज होकर उसने कुत्ते पर 5 राउंड गोली चला दी. घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी इंजीनियर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 4 जुलाई की है. बिजनौर जिले के नजीबाबाद कोतवाली रोड पर स्थित सावित्री कॉलोनी में इंजीनियर ने कुत्ते को गोली मार दी. PWD से रिटायर्ड इंजीनियर राजवीर सिंह ने गली में कुत्ते के भौंकने पर उसे गोली मारी. इस घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजवीर सिंह गली में खड़े हुए हैं. तभी कुछ देर बाद कुत्ता आता है. आरोप लग रहे हैं कि वह पहले से ही मारने की योजना बनाकर निकले थे. वह अपनी बंदूक निकालकर कुत्ते के पीछे जाते हैं. उसके बाद एक के बाद एक पांच राउंड गोली चलाते हैं.

गोली लगने के बाद कुत्ता पास की एक नाली में गिर जाता है. आरोपी अपनी बंदूक लिए वहां से वापस जाते दिखता है. इस दौरान वह पीछे मुड़कर कुत्ते को देखते भी रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब इस घटना की जानकारी मोहल्ले वालों को लगी, तो हंगामा शुरू हो गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे को चेक किया. इसमें वह कुत्ते को गोली मारते दिख रहे हैं.

पुलिस ने CCTV वीडियो के आधार पर रिटायर्ड इंजीनियर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने थाने पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी का लाइसेंसी रिवॉल्वर निरस्त करने की मांग की है.

वीडियो: कौन है 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने वाला भारतीय डॉग लवर?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement