The Lallantop
Advertisement

UPSC एस्पिरेंट्स की मौत का मामला, दिल्ली के ये दो अधिकारी हुए सस्पेंड

घटना की जांच में यह बात सामने आई कि इन दोनों अधिकारियों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने से पहले स्पॉट का निरीक्षण किया था. लेकिन बेसमेंट में लाइब्रेरी की जानकारी छुपाई गई थी.

Advertisement
Rau’s Coaching Centre
27 जुलाई को RAU'S IAS की बेसमेंट लाइब्ररी में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी. (फोटो - इंडिया टुडे)
pic
रितिका
23 दिसंबर 2024 (Published: 11:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के Rau's IAS Study Circle में छात्रों की मौत मामले में दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. इस साल 27 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर की बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हुई थी. अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के दो ग्रुप 'ए' अधिकारियों के तत्काल निलंबन को मंजूरी दी है. ये विभाग दिल्ली सरकार के तहत आता है.

इस घटना की जांच में यह बात सामने आई थी कि इन दोनों अधिकारियों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने से पहले स्पॉट का निरीक्षण किया था. लेकिन बेसमेंट में लाइब्रेरी की जानकारी छुपाई गई थी.

जांच में और क्या पता चला?

इंडिया टुडे से जुड़े कुमार कुणाल की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई की इस घटना की जांच जिला मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) द्वारा की गई थी. जांच में पता चला कि घटना से कुछ दिन पहले ही कोचिंग सेंटर को फायर सर्टिफिकेट जारी किया गया था. विभागीय अधिकारी वेद पाल और सहायक विभागीय अधिकारी उदय वीर सिंह ने सर्टिफिकेट जारी होने से पहले उस जगह का निरीक्षण किया था. लेकिन उन्होंने बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाए जाने की जानकारी छुपाई थी.

रिपोर्ट बताती है कि दोनों अधिकारियों ने दिल्ली नगर निगम को इसकी जानकारी नहीं भेजी थी. इसके बाद 9 जुलाई, 2024 को गलत तरीके से फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया.

इस निलंबन आदेश के बाद, अधिकारियों के खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मामले को राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) के पास भेजा जाएगा.

जांच में दिल्ली नगर निगम (MCD) अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. एमसीडी ने भी अवैध रूप से चल रही बेसमेंट लाइब्रेरी की जांच नहीं की. सितंबर 2021 में कोचिंग सेंटर को कंप्लीशन-कम-ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट जारी कर दिया.

ये भी पढ़ें- Rau's IAS हादसे के सबक, क्या बेसमेंट में क्लास या लाइब्रेरी चला सकते हैं?

इसके अलावा, ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में खराब ड्रेनेज इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जिम्मेदार अन्य एमसीडी और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. 

बेसमेंट लाइब्रेरी में भरा था पानी

27 जुलाई 2024 को ओल्ड राजिंदर नगर में स्थित RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. इस बेसमेंट में एक लाइब्रेरी चलाई जा रही थी. जब बच्चे वहां बैठकर पढ़ रहे थे, उसी समय वहां भारी बारिश के बाद पानी भर गया था. कुछ छात्र बेसमेंट से बाहर निकलन पाए. लेकिन पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन थे.

वीडियो: जहां बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की जान गई थी, बारिश के बाद उस राजेंद्र नगर का हाल देख लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement