झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 छात्रों की मौत, प्रिंसिपल समेत सारे टीचर सस्पेंड
Rajasthan School Ceiling Collapse: शुक्रवार, 25 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौदी की छत गिर गई. हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई. और 17 छात्र घायल हुए. हादसे के समय स्कूल में क्लास चल रही थी. इसी दौरान छत अचानक गिर गई.

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने के बाद स्कूल के सभी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें प्रिंसिपल समेत पांच टीचर शामिल हैं. घटना के बाद आरोप लग रहा है कि बच्चों ने बार-बार छत का मलबा गिरने की शिकायत की थी, लेकिन स्कूल के टीचरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. अब 7 बच्चों की मौत के बाद शिक्षा विभाग की ओर से टीचरों पर एक्शन लिया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार, 25 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौदी की छत (Rajasthan School Ceiling Collapse) गिर गई. हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई. और 17 छात्र घायल हुए. हादसे के समय स्कूल में क्लास चल रही थी. इसी दौरान छत अचानक गिर गई. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जान गंवाने वाले सभी बच्चे 7वीं क्लास के थे. हादसे के बाद जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया.
इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि स्कूल 20 साल पुराना था. इसे पंचायत द्वारा बनवाया गया था. स्कूल में पहली से 8वीं तक की क्लास चलती है. इसकी छत पत्थर की पट्टियों से बनी थी. घटना वाले दिन भारी बारिश के चलते स्कूल की दीवार धंस गई. जिसके बाद स्कूल की छत गिर गई. रिपोर्ट में बताया गया कि स्कूल में हाल ही में निर्माण कार्य कराया गया था. जिसमें तीन नए कमरे बनाए गए थे. लेकिन पुराने कमरों की मरम्मत नहीं कराई गई थी.
शिक्षा विभाग का दावा है कि स्कूल या प्रशासन की तरफ से स्कूल के कमरों के जर्जर होने की शिकायत कभी नहीं आई थी. वहीं विधायक निधि से भी हाल ही में 1.94 करोड़ रुपये क्षेत्र के स्कूलों की मरम्मत के लिए दिए गए थे. लेकिन लिस्ट में इस स्कूल का नाम शामिल नहीं था.
वीडियो: राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की गई जान, शिक्षा विभाग ने ये बताया