पिछले सब मायरे हुए 'हाय रे', राजस्थान की इस शादी में भरा गया 25 करोड़ रुपये का मायरा!
मायरा, राजस्थान की एक पुरानी परंपरा है. इसमें बहन के बच्चों की शादी के अवसर पर ननिहाल पक्ष की ओर से कई उपहार दिए जाते हैं. यह उपहार अक्सर नकदी, गहनों और कपड़ों के रूप में होते हैं. इसके जरिए बहन और उसके परिवार को 'सहयोग' दिया जाता है. हालांकि बीते कुछ सालों में मायरा एक कंपटीशन जैसा होता जा रहा है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष ने रफाल को बताया 'खिलौना', पाकिस्तानी मीडिया ने ये बताकर छाप दिया