The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Jhalawar Government School Wall Collapsed 4 Students Died 17 Injured

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 7 बच्चों की मौत, 17 घायल, मलबे में कई शव दबे होने की आशंका

Rajasthan School Ceiling Collapse: घटना झालावाड़ के पिपलौदी प्राइमरी स्कूल की है. जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव अभियान चलाया. मलबे में कई और शव दबे होने की आशंका है.

Advertisement
Rajasthan Jhalawar Government School Wall Collapsed 4 Students Died 17 Injured
मौके पर मौजूद लोगों ने चलाया बचाव अभियान. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
25 जुलाई 2025 (Updated: 25 जुलाई 2025, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के झालावाड जिले के एक सरकारी स्कूल की छत शुक्रवार 25 जुलाई (Rajasthan School Ceiling Collapse) को गिर गई. हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई. 17 लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के वक्त स्कूल में पढ़ाई हो रही थी. इसी दौरान छत अचानक गिर गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव अभियान चलाया. मलबे में कई और शव दबे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, घटना झालावाड़ के मनोहरथाना इलाके के पिपलौदी प्राइमरी स्कूल की है. जान गंवाने वाले सभी बच्चे 7वीं क्लास के थे. हादसे के बाद जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया गया. पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया,

जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह गई. हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. 10 बच्चों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. इनमें से 3-4 की हालत गंभीर है. टीचर्स और लोगों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया. हादसे के वक्त बच्चे स्कूल में क्लास ले रहे थे.

इनपुट के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने कहा कि स्कूल 20 साल पुराना था और पंचायत द्वारा बनवाया गया था. स्कूल में पहली से 8वीं तक की क्लास चलती थी. स्कूल छत पत्थर की पट्टियों से बनी थी. बारिश में दिवार धंस गई जिससे बिल्डिंग गिर गई. स्कूल में हाल ही में निर्माण कार्य हुआ था. जिसके तहत तीन नए कमरे के बनाए गए थे. 

Jhalawar
मौके पर मौजूद मलबा. 

शिक्षा विभाग का दावा है कि स्कूल या प्रशासन की तरफ से इसके जर्जर होने की शिकायत कभी नहीं आई थी . मनोहर थाना के विधायक की मांग पर 1.94 करोड़ रुपये स्कूलों की मरम्मत के लिए दिए गए थे. लेकिन यह स्कूल विधायक की लिस्ट में शामिल नहीं था.

Rajasthan school
हादसे के बाद स्कूल की हालत. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने दुर्घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा,

झालावाड के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. घायल बच्चों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. 

CM Post
मुख्यमंत्री भजन लाल का पोस्ट. (@BhajanlalBjp)

राजस्थान के शिक्षा मंत्री के मदन दिलावर ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली गई है. राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पीड़ित बच्चों और परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी. घटना की हाई लेवल जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि झालावाड के मनोहरथाना इलाके में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं. 

वीडियो: गुजरात में कंस्ट्रक्शन साइट पर दीवार गिरी, 9 मजदूरों की मौत

Advertisement