The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan flood due to rain 2 people died rescue operation kota bundi jaipur weather alert

राजस्थान में बारिश और बाढ़ से 2 महिलाओं की मौत, सेना उतरी, सैकड़ों लोगों को किया रेस्क्यू

Rajasthan के आठ जिलों में बाढ़ आई है. इनमें कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बचाव और राहत कार्यों के लिए NDRF और SDRF के साथ-साथ सेना को भी तैनात किया गया है.

Advertisement
Rajasthan flood kota bundi jaipur weather alert
भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
आशुतोष मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
24 अगस्त 2025 (Published: 04:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ (Rajasthan Flood) जैसी स्थिति बनी हुई है. मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में और बारिश होने का अनुमान है. आठ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिनमें कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार, 23 अगस्त को पिछले 24 घंटों में बूंदी के नैनवा में सबसे ज्यादा 502 मिमी बारिश हुई.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, बचाव और राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के साथ-साथ सेना को भी तैनात किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वायु सेना को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है, और सहायता के लिए एक MI-17 हेलीकॉप्टर पहले से ही हवाई क्षेत्र में तैनात है.

दो महिलाओं की मौत

सवाई माधोपुर और बूंदी में हालात बेहद खराब हैं. बूंदी में बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह जाने से एक 50 साल की महिला की मौत हो गई, जबकि एक खेत में टिन शेड की दीवार गिरने से 65 साल की महिला की मौत हो गई. सवाई माधोपुर में 30 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं और मुख्य शहर से कट गए हैं. लगातार बारिश और सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से आई बाढ़ से एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

सड़क और रेल संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाला हाइवे पानी में डूब गया है, जबकि कोटा में जयपुर और अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें भी पानी में डूब गई हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद गुरुग्राम पर 'बरसी' मौत, 24 घंटों में 9 लोगों की जान चली गई

रिपोर्ट के मुताबिक, चल रहे बचाव कार्यों में सेना को शामिल किया गया है. मौसम विभाग ने 24 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें इन जिलों में और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे स्थिति और बिगड़ सकती है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राहत एवं बचाव प्रयासों की समीक्षा की है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फसलों और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे किया जाए. 

वहीं, लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और प्रभावित लोगों के पुनर्वास यानी उन्हें फिर से बसाने के लिए निर्देश जारी किए.

वीडियो: बिहार में बाढ़ से भारी तबाही? घर, यूनिवर्सिटी सब डूबे... हजारों लोग बेघर

Advertisement