The Lallantop
Advertisement

अजमेर में मीट रेट को लेकर वॉट्सऐप की बहस खूनी जंग में बदली, तलवार-चाकू चले, 11 लोग घायल

Rajasthan के Alwar में एक गुट ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट के लोग चाकू-छुरी लेकर आए और उन्होंने पीठ पर हमला किया. इस हिंसक झड़प में कुल 11 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
Rajasthan, Rajasthan Ajmer, Ajmer news, sword knife fighting
अस्पताल में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. (India Today)
pic
चंद्रशेखर शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
15 जुलाई 2025 (Published: 12:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर में सोमवार, 14 जुलाई को मीट के रेट को लेकर वॉट्सऐप पर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पाकीजा मीट शॉप पर दो पक्षों के बीच तलवारों और चाकुओं से हुई झड़प में दो लोगों की मौत होने का दावा किया गया है, हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया.

इंडिया से जुड़े चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, रामगंज थाना क्षेत्र में मीट की कीमतों को लेकर स्थानीय वॉट्सऐप ग्रुप में दो गुटों के बीच पहले तीखी बहस हुई. यह बहस धीरे-धीरे गाली-गलौज और धमकियों में बदल गई. एक गुट ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट के लोग चाकू-छुरी लेकर आए और उन्होंने पीठ पर हमला किया. इस हिंसक झड़प में कुल 11 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. दावा किया जा रहा है कि डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही ASP हिमांशु जांगिड़, CO ओमप्रकाश, रामगंज थाना प्रभारी, दरगाह थाना प्रभारी समेत अलवरगेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे. एहतियातन अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि मीट रेट को लेकर वॉट्सएप ग्रुप पर विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"कल वॉट्सऐप ग्रुप में मीट के रेट को लेकर दो ग्रुपों में झगड़ा हुआ था. एक ही समुदाय के दोनों समूह है, जिसमें मीट के रेट को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के चक्कर में आज मुद्दा बढ़ गया. झगड़े और मारपीट पर ये लोग उतारू हो गए और आपस में एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया, जिसमें दोनों ग्रुपों के कई लोग घायल हुए."

हालांकि, उन्होंने दो लोगों की मौत की पुष्टि नहीं की. घटना में घायल सलमान ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राजीनामा के लिए आए, लेकिन उनके पास तलवार और चाकू-छुरी थे. सलमान ने आरोप लगाया कि हमें गालियां दी गईं और पीठ पर वार किया गया.

वीडियो: गोवा, हरियाणा को मिले नए राज्यपाल, लद्दाख में भी नए LG, जानिए नेताओं के नाम

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement