The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Raj Thackeray MNS hooliganism beats coaching operator siddharth logic

मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी जारी, कोचिंग सेंटर संचालक को ठगने के आरोप में पीटा

Maharashtra के Kalyan में कोचिंग संचालक के खिलाफ शिकायत मिलने पर MNS कार्यकर्ता तुरंत कोचिंग सेंटर पहुंचे और सिद्धार्थ चंदेल से पूछताछ करने लगे. गोलमोल जवाब देने पर कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने चंदेल को थप्पड़ मारे.

Advertisement
MNS, MNS beats Siddharth Coaching, MNS beats Coaching Operator, Raj Thackeray, Maharashtra
MNS कार्यकर्ताओं ने कोचिंग सेंटर संचालक को थप्पड़ मारे. (India Today)
pic
मौ. जिशान
29 जुलाई 2025 (Updated: 29 जुलाई 2025, 08:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के कल्याण में एक कोचिंग सेंटर के संचालक को खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर छात्रों से मोटी फीस वसूलना भारी पड़ गया. छात्रों की शिकायत पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने उसे कथित तौर पर पीट दिया. यह घटना कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में चल रही 'सिद्धार्थ लॉजिक' नाम की कोचिंग क्लास में हुई.

इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग संचालक सिद्धार्थ सिंह चंदेल ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर एमपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कराने का दावा किया था. क्लास में कुल 40 छात्र थे. आरोप है कि हरेक छात्र से 30 हजार रुपये की फीस ली गई. लेकिन फीस देने के बाद भी छात्रों को अच्छे शिक्षक नहीं मिले. छात्र इस बात से नाराज थे कि हर लेक्चर में एक ही चीज पढ़ाई जा रही थी.

जब छात्रों को धोखाधड़ी का शक हुआ, तो उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. शिकायत मिलते ही मनसे के कार्यकर्ता तुरंत कोचिंग सेंटर पहुंचे और सिद्धार्थ से पूछताछ करने लगे. गोलमोल जवाब देने पर कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने सिद्धार्थ को थप्पड़ मारे.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मनसे कार्यकर्ता सिद्धार्थ चंदेल को थप्पड़ मारते और उस पर स्टील की बोतल मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चंदेल खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है. छात्रों के कुछ पैसे वापस करने के बाद जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तो मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

मनसे का आरोप है कि सिद्धार्थ चंदेल ने शिक्षा के नाम पर छात्रों से ठगी की और झूठ बोलकर उनका भविष्य खराब किया. इन कार्यकर्ताओं ने सेंटर में मौजूद छात्रों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद ऐसे कई फर्जी कोचिंग संस्थानों के खुलासे की संभावना है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर युवाओं से ठगी कर रहे हैं. छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और छात्र ठगा ना जाए.

वीडियो: महाराष्ट्र: महिलाओं के लिए लाई गई योजना में 14 हजार मर्दों ने फॉर्म भर ले लिए पैसे

Advertisement