The Lallantop
Advertisement

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में जानलेवा हमला, गोलीबारी से किसी तरह बचकर निकले

इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फाजिलपुरिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Rahul Fazilpuria, Rahul Fazilpuria Firing, Rahul Fazilpuria Firing election result, Rahul Fazilpuria singer
राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ा था. (ITG/Instagram@/Rahul Fazilpuria)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 10:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ है. गुरुग्राम में उनकी कार पर फायरिंग की गई. कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर 2-3 राउंड फायरिंग की. गोली चलने पर फाजिलपुरिया ने तेज रफ्तार से अपनी कार भगाई. उन्हें गोली नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए. घटना सोमवार, 14 जुलाई को गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर हुई. फाजिलपुरिया ने ना केवल कई मशहूर हरियाणवी गानों में अपनी आवाज दी है, बल्कि उन्होंने कई बॉलीवुड गाने भी गाए हैं.

राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फाजिलपुरिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

राहुल फाजिलपुरिया गायकी के अलावा राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JPP) के टिकट पर गुरुग्राम सीट से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुकेश शर्मा ने हरा दिया था.

राहुल फाजिलपुरिया बिगबॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं. फाजिलपुरिया 2023 में उस समय विवादों में घिर गए थे जब एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल में उनका नाम सामने आया था.

इस मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने भी चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने पुलिस को बताया था कि सांपों का इंतजाम फाजिलपुरिया ने किया था. 2024 में ED ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों की संपत्तियां भी अटैच की थीं.

राहुल फाजिलपुरिया ने बॉलीवुड फिल्म 'कपूर एंड संस' में 'लड़की ब्यूटीफुल, कर गई चुल' और 'शादी में जरूर आना' मूवी के 'पल्लो लटके' जैसे गाने गाए हैं. फाजिलपुरिया के '32 बोर', 'पार्टी', 'मिलियनेयर' जैसे हरियाणवी गानों को भी फैन्स ने काफी पसंद किया.

वीडियो: फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट मैन की मौत, रिकॉर्ड हुआ आखिरी वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement